- जिला कलेक्टर
- गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई
- जिला कलेक्टर ने 3 घंटे तक 73 परिवादियों की सुनी समस्याएं
- अधिकारियों से कहा, लापरवाही बरती तो आपको काटने पड़ेंगे चक्कर
हनुमानगढ़, 18 जुलाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मुख्य सचिव आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान के लिए संवदेनशील है। इसलिए समयबद्ध निस्तारण के लिए फील्ड में जाकर परिवादियों से संवाद करें। वास्तविक स्थिति की जानकारी लेकर ही प्रकरणों का समाधान किया जाए। इन कार्यों में लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है।
यह कहना है जिला कलेक्टर काना राम का। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई करते हुए 73 परिवादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि यदि आमजन को चक्कर काटने पर मजबूर करेंगे तो आप पर सख्त कार्रवाई होगी। जिला कलेक्टर ने परिवादियों से कहा कि अभी तक अधिकारी आपको चक्कर कटा रहे थे, अब ये आपके पास आकर समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि परिवेदनाएं एक-दूसरे को भेजने के बजाय समन्वय कर स्वयं के स्तर पर निस्तारित करें। अपनी कार्यशैली में बदला कर क्वालिटी आॅफ डिस्पोजल बढ़ाए। परिवेदनाओं पर विस्तृत जवाब दें, ताकि परिवादी संतुष्ट हो।
जिला कलेक्टर ने शिक्षा, पशुपालन, सिंचाई विभाग, नगर परिषद के अधिक मामले प्राप्त होने पर नाराजगी जताई। कार्यों में लापरवाही पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त से कहा कि जिन उददेश्यों से समाज उपयोगी भवनों का निर्माण हुआ है, उनमें उसी अनुसार ही कार्यक्रमों का संचालन कराना सुनिश्चित करें। मौके पर जाए, आसपास के लोगों से बातचीत कर नियमानुसार कार्यवाही करें।
काना राम ने जिले में नियमों की अवहेलना करने वाले ईंट भट्टों पर कार्यवाही, महात्मा गांधी नरेगा में समय पर मस्टरोल जारी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपखंड, ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई और रात्रि चौपाल में आए प्रकरणों को पोर्टल पर अपलोड करते हुए समाधान करें। जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीणा, उपखंड अधिकारी डाॅ. दिव्या सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।