हनुमानगढ़। शुक्रवार को बाल कल्याण समिति के प्रयासों से एक बच्चा अपने परिवार से पुनः मिल पाया। मामले के अनुसार 24 मई को 14 वर्षीय बालक पीलीबंगा घर भटक कर निकल गया, जो चितौड़गढ़ आरपीएफ पुलिस को मिला। सीडब्ल्यूसी हनुमानगढ़ पीलीबंगा पुलिस और चितौड़गढ़ सीडब्ल्यूसी की मुस्तेदी से बालक को परिजनो से मिलवाया माता को सुपुर्द किया। इतने दिनों बाद जब बच्चे ने अपनी माँ को पाया तो माँ बेटे की खुशी का ठिकाना नही रहा। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल ने बताया कि चितौड़गढ़ सीडब्ल्यूसी से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी लेकर पीलीबंगा पुलिस से परिजनों की जानकारी जुटा आज बच्चे को चितौड़गढ़ पुलिस द्वारा बच्चे को हनुमानगढ़ मंगवाया गया और परिजनों को हनुमानगढ़ सीडब्ल्यूसी बुलवाया गया। बालक को माँ के सुपुर्द किया गया। इस मौके पर सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल,सदस्य प्रेमचंद शर्मा,सदस्य विजय सिंह चौहान और सहदेव रोज़ ओर बालक के परिजन मौजूद रहे। गोयल ने आमजन से अपील की है कही भी कोई बालक डरा सहमा ,भयभीत नज़र आये तो नजदीकी सीडब्ल्यूसी,पुलिस या 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन पर सूचना दें जिससे बच्चों का बचपन बचाया जा सके।
बाल कल्याण समिति के प्रयासों से एक बच्चा अपने परिवार से पुनः मिल पाया
RELATED ARTICLES