दिनांक 22.12.2024 को CK BIRLA HOSPITAL JAIPUR के डॉ0 संजीव सिंह वरिष्ठ न्यूरो सर्जन , डॉ0 आशीष अग्रवाल वरिष्ठ रोबोटिक न्यूरो थैरैपिस्ट एवं श्री भूपेन्द्र सिंह के सहयोग से हनुमानगढ के भगत सिंह चौक पर कैम्प लगाया जाकर जनेश तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ व यातायात प्रभारी राजैन्द्र कुमार उ0नि0 द्वारा 50 दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाये गये एवं हमेशा हेलमेट पहनने की समझाईश की जाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। ASP हनुमानगढ द्वारा सभी दुपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई । यातायात शाखा हनुमानगढ टाउन के सामने यातायात प्रभारी द्वारा 50 दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाये गये एवं हमेशा हेलमेट पहनने की समझाईश की जाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सभी दुपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान निम्नलिखित अधि0/कर्मचारी मौजूद रहे।
2. राजैन्द्र कुमार उ0नि0 प्रभारी यातायात शाखा हनुमानगढ
3. रामपाल सिंह हैडकानि0 47
4. बलराज सिंह हैडकानि0 2048
5. अनिल कुमार कानि0 675
6. राधेश्याम कानि0 801
7. रतन कुमार कानि0 819
8. पीरूमल कानि0 869
9. विजय कुमार कानि0 1104
10. उर्मिला म0कानि0 916
11.वासुदेव सिंह हैडकानि0 चालक 2168