HomeHanumangarhप्रतिबंधित नस्ल के कुतो की आपस मे फाईट करवाकर रूपयो का दाव...

प्रतिबंधित नस्ल के कुतो की आपस मे फाईट करवाकर रूपयो का दाव लगाते 81 व्यक्ति गिरफ्तार, 15 गाड़िया जब्त

दिनांक 19.12.2024 की रात्रि पुलिस अधीक्षक को जरिये मुखबीर सूचना मिली की हनुमानगढ के टाउन थाना क्षेत्र के एक फॉर्म हाउस में पंजाब व हरियाणा के कुछ लोग आये हुये है जो प्रतिबंधित नस्ल के कुतो की आपस मे फाईट करवाकर रूपयो का दाव लगायेगें। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जरिये मुखबीर प्राप्त सूचना की तस्दीक करवाई गई। जिस पर करण सिंह वृताधिकारी वृत संगरिया के नेतृत्व में मोनिका पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन मय थाना स्टाफ व सतपाल बिश्नोई पु०नि० थानाधिकारी हनुमानगढ जंक्शन मय थाना स्टाफ के फार्म हाउस पर दबिश दी गई। जहां पर मौजूद लोग कुतो की फाईट पर रूपयो का दाव लगा रहे थे एवं पशु कुरता कर रहे थे। जिस पर वहां मौजूद 81 लोगो को गिरफतार कर 11 (ढ) पशु क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 व धारा 3/4 आरपीजीओ मे पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन मे मुकदमा दर्ज किया गया एवं 15 गाडिया जब्त की गई। फाईट के लिए लाये हुए प्रतिबधित नस्ल (पाकिस्तानी बुली व अमेरिकन बुली) के कुतो सहित 19 कुते बरामद हुए है जिनमे से कुछ कुते फाईट की वजह से घायल अवस्था मे मिले।

उक्त लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर एक बुल्ली ग्रुप बना रखा है जिसमे करीब 250 मेम्बर जुडे हुए है जो ग्रुप के माध्यम से अलग-अलग स्थानो पर थोडे समय के अन्तराल के बाद डोग फाईट निर्धारित करते है। इस सम्बंध मे अग्रिम पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीमः- करण सिंह वृताधिकारी वृत संगरिया, मोनिका पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन, सतपाल बिश्नोई पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन, रणवीर सिंह उ०नि०, ज्योति उ०नि०, चुका उ०नि०, गजेन्द्र सिंह उ०नि० शम्भुदयाल सउनि, श्री प्रताप सिंह हैड कानि0 169, मनीष कुमार हैड कानि0 2130, रोशन कानि0 582, कृष्ण सिंह कानि0 269, गंगाबिशन कानि0 1072, रमेश कुमार कानि० 803, सुभाषचन्द्र कानि0 1065, जयकिशन डीआर पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन व शिवनारायण सउनि०, प्रकाश सउनि, श्री पालाराम हैड कानि0 2127, श्री सिद्वार्थ कानि0 418, योगेन्द्र कानि0 1295, जीतराम कानि0 770, सुभाषचन्द्र कानि 720, अमरचन्द कानि0 518, जसवीर कानि0 1102 पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Nav Rathan Bharat Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes