HomeHanumangarhजुआ-सटटा व ऑनलाईन गेम्बलिंग के विरूद्व "जीरो टोलरेंस नीति" के तहत दो...

जुआ-सटटा व ऑनलाईन गेम्बलिंग के विरूद्व “जीरो टोलरेंस नीति” के तहत दो अलग-अलग कार्यवाहिया

1. “गणेश आईस फैक्ट्री पीलीबंगा में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 10 मुल्जिमान गिरफ्तार, 7,67,186 रूपये जब्त”2. “एक रिहायशी मकान मण्डी पीलीबंगा मे महिला टी-20 वर्ल्डकप में क्रिकेट बुक्की चलाते हुए एक मुल्जिम गिरफ्तार, 10 एन्ड्रॉयड, 1 किपेड मोबाईल, 3 लेपटॉप व करीबन 7 लाख रूपयों का हिसाब किताब जब्त”मन पुलिस अधीक्षक अरशद अली पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ़ द्वारा दिनांक 30.09.2024 को जिला अपराध गोष्ठी ली जाकर समस्त पुलिस अधिकारीगण जिला हनुमानगढ को अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, क्रिकेट बुक्की व अवैध धन्धों के विरूद्ध “जीरो टोलरेंस नीति” के तहत अपने-अपने क्षेत्राधिकार मे सख्त पालना करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, इसके बावजूद अवैध गतिविधियो से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हो रही थी।इसी कम में दिनांक 04.10.2024 को जरिये मुखबीर मन पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि पीलीबंगा थाना क्षेत्र मे बडी मात्रा मे किकेट बुकी एवं ताश के पतो पर जुआ खेला जा रहा है। जिस पर मन पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री गजेन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक के नेतृत्व में जिला स्तर पर स्पेशल टीम गठित कर पीलीबंगा थाना क्षेत्र की तरफ रवाना किया गया। पीलीबंगा पहुंच गजेन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक द्वारा आवश्यकता अनुसार टीम को विभाजित कर अलग-अलग स्थानो पर रवाना किया गया। प्रथम टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान न्यू गणेश आईस फैक्ट्री मण्डी पीलीबंगा में दबिश दी गई जिस पर फैक्ट्री के उपरे माले पर कुल 10 जने गोल घेरा बनाकर ताश के पत्तो पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्होने अपने आगे ताश के पत्तो व पैसो की ढेरी बना रखी थी। गजेन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक मय टीम द्वारा ताश के पत्तो पर जुआ खेलते हुए मुल्जिमान फजरूदीन, राजेन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, रविन्द्र कुमार, अशोक कुमार, मनदीप, कुमार, युनुस अली, नरेश कुमार, हेमराज व पुरुषोतमदास को 7,67,186 रूपये (सात लाख सडसठ हजार एक सौ छियासी रूपये) व 52 ताश के पत्तो सहित गिरफतार किया।द्वितीय टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताई गई जगह मकान फजरूदीन रॉयल कॉलोनी वार्ड नं0 23 मण्डी पीलीबंगा में महिला क्रिकेट टी-20 वर्ल्डकप में बुक्की चलाते हुए मुल्जिम चन्द्रप्रकाश अरोड़ा को 10 एन्ड्रॉयड, 1 कीपेड मोबाईल, तीन लेपटॉप, एक सफेद एक्सचेंज एटेची, एक सूटकेस एक्सचैज एटेची, दो माईक, दो एक्सटैन्शन बिजली बोर्ड मय 6-7 लाख रूपये के हिसाब किताब सहित गिरफतार कर प्रकरण सं0 575/2024 धारा 3/4 आरपीजीओ व 66 (डी) सूचना प्रोधोगिकी-सटटा व ऑनलाईन गेम्बलिंग के विरूद्व “जीरो टोलरेंस नीति” के तहत दो अलग-अलग कार्यवाहिया1. “गणेश आईस फैक्ट्री पीलीबंगा में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 10 मुल्जिमान गिरफ्तार, 7,67,186 रूपये जब्त”2. “एक रिहायशी मकान मण्डी पीलीबंगा मे महिला टी-20 वर्ल्डकप में क्रिकेट बुक्की चलाते हुए एक मुल्जिम गिरफ्तार, 10 एन्ड्रॉयड, 1 किपेड मोबाईल, 3 लेपटॉप व करीबन 7 लाख रूपयों का हिसाब किताब जब्त”मन पुलिस अधीक्षक अरशद अली पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ़ द्वारा दिनांक 30.09.2024 को जिला अपराध गोष्ठी ली जाकर समस्त पुलिस अधिकारीगण जिला हनुमानगढ को अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, क्रिकेट बुक्की व अवैध धन्धों के विरूद्ध “जीरो टोलरेंस नीति” के तहत अपने-अपने क्षेत्राधिकार मे सख्त पालना करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, इसके बावजूद अवैध गतिविधियो से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हो रही थी।इसी कम में दिनांक 04.10.2024 को जरिये मुखबीर मन पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि पीलीबंगा थाना क्षेत्र मे बडी मात्रा मे किकेट बुकी एवं ताश के पतो पर जुआ खेला जा रहा है। जिस पर मन पुलिस अधीक्षक द्वारा गजेन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक के नेतृत्व में जिला स्तर पर स्पेशल टीम गठित कर पीलीबंगा थाना क्षेत्र की तरफ रवाना किया गया। पीलीबंगा पहुंच श्री गजेन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक द्वारा आवश्यकता अनुसार टीम को विभाजित कर अलग-अलग स्थानो पर रवाना किया गया। प्रथम टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान न्यू गणेश आईस फैक्ट्री मण्डी पीलीबंगा में दबिश दी गई जिस पर फैक्ट्री के उपरे माले पर कुल 10 जने गोल घेरा बनाकर ताश के पत्तो पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्होने अपने आगे ताश के पत्तो व पैसो की ढेरी बना रखी थी। श्री गजेन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक मय टीम द्वारा ताश के पत्तो पर जुआ खेलते हुए मुल्जिमान फजरूदीन, राजेन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, रविन्द्र कुमार, अशोक कुमार, मनदीप, कुमार, युनुस अली, नरेश कुमार, हेमराज व पुरुषोतमदास को 7,67,186 रूपये (सात लाख सडसठ हजार एक सौ छियासी रूपये) व 52 ताश के पत्तो सहित गिरफतार किया।द्वितीय टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताई गई जगह मकान फजरूदीन रॉयल कॉलोनी वार्ड नं0 23 मण्डी पीलीबंगा में महिला क्रिकेट टी-20 वर्ल्डकप में बुक्की चलाते हुए मुल्जिम चन्द्रप्रकाश अरोड़ा को 10 एन्ड्रॉयड, 1 कीपेड मोबाईल, तीन लेपटॉप, एक सफेद एक्सचेंज एटेची, एक सूटकेस एक्सचैज एटेची, दो माईक, दो एक्सटैन्शन बिजली बोर्ड मय 6-7 लाख रूपये के हिसाब किताब सहित गिरफतार कर प्रकरण सं0 575/2024 धारा 3/4 आरपीजीओ व 66 (डी) सूचना प्रोधोगिकी संसोधन) अधिनियम 2008 पुलिस थाना पीलीबंगा में दर्ज कर अनुसन्धान श्री धर्मपाल सिंह पु०नि० जिला हनुमानगढ द्वारा जारी है।पुलिस टीमः गजेन्द्र शर्मा उ०नि० स्पेशल टीम प्रभारी कार्यालय पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ, रामपाल एएसआई, अमरचंद कानि0 518, संदीप कानि0 1037, श्रवण कुमार कानि0 315, रामस्वरूप हैड कानि० 2035, ललित कुमार कानि0 722, कुलदीप कानि0 841, रसपाल कानि० 1239, भीमसिंह कानि0 931 जिला स्पेशल टीम हनुमानगढविशेष भूमिकाः- गजेन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक मय जिला विशेष टीमआमजन से अपीलः अपने आसपास अवैध मादक पदार्थों के कय विक्रय, जुआ, सट्टा, क्रिकेट बुक्की अवैध हथियार, व अवैध धन्धों के सम्बंध मे जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर 87645-31201 पर देवे। सूचनाकर्ता की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जायेगी। जिले मे नशे व जुआ-सटटा के विरूद्ध जीरो टोलेरंस नीति अन्वरत जारी रहेगी।ताश के पतो पर जुआ, नाम पता मुल्जिमानः- 1. फजरूदीन पुत्र सलीम मोहम्मद मुसलमान उम्र 48 साल निवासी वार्ड नं0 24 पीलीबंगा 2. राजेन्द्र पुत्र रामप्रताप सोनी उम्र 43 साल निवासी वार्ड नं0 27 सुरतगढ पीएस सूरतगढ शहर 3. सुरेन्द्र सिंह पुत्र सतपाल महेता उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं0 6 रानिया पुलिस थाना रानिया हरियाणा 4. रविन्द्र कुमार पुत्र मंगतराम अरोड़ा उम्र 45 साल निवासी वार्ड नं0 3 मण्डी पीलीबंगा 5. अशोक कुमार पुत्र माणकचंद औसवाल उम्र 60 साल निवासी वार्ड नं0 21 सूरतगढ श्रीगंगागनर 6. मनदीप कुमार पुत्र पृथ्वीराज अरोड़ा उम्र 30 साल निवासी बणी पीएस रानिया जिला सिरसा 7. युनुस अली पुत्र खुशी मौहम्मद उम्र 55 साल निवासी वार्ड नं0 45 हनुमानगढ टाउन 8. नरेश कुमार पुत्र हरिराम शर्मा उम्र 37 साल निवासी वार्ड नं0 06 उम्मेदपुरा पीएस ऐलनाबाद सिरसा 9. हेमराज पुत्र लक्ष्मीदास अग्रवाल उम्र 70 साल निवासी वार्ड नं0 16 हनुमानगढ टाउन 10. पुरुषोतमदास पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 52 साल निवासी वार्ड नं0 5 मण्डी पीलीबंगा पुलिस थाना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Nav Rathan Bharat Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes