पीएम सूर्य ग्रह मुफ्त बिजली योजना के कनेक्शनधारियों को इलेक्ट्रिकल कुकर का वितरण**राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर महिला सम्मेलन का आयोजन*हनुमानगढ़, 14 दिसम्बर। राज्य सरकार के 1 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का लाइव प्रसारण किया गया। महिला सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में 6 कनेक्शनधारी को इलेक्ट्रिकल कुकिंग सिस्टम का वितरण किया गया। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में जिले के सभी कनेक्शनधारियों को इलेक्ट्रिकल कुकिंग सिस्टम का वितरण किया जाएगा।महिला सम्मेलन में जिले की 1279 समूहों को लखपति दीदी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। गौरतलब है कि जिले में स्वयं सहायता समूह की 6000 से अधिक महिलाएं एक लाख रुपए वार्षिक से अधिक आमदनी कर रही है। जिले के 200 स्वयं सहायता समूहों को 30 लाख रुपए की राशि रिवाल्विंग फंड के रूप में वितरित की गई। गौरतलब है कि अभी तक जिले के 2203 समूहों को रिवाल्विंग फंड जारी किया जा चुका है। महिला निधि के तहत 2 करोड रुपए का ऋण वितरित किया गया, नमो ड्रोन दीदी अंतर्गत जिले में 10 नए सीएलएफ में 10 ड्रोन दीदी को सम्मानित किया गया। हनुमानगढ़ आगार की 40 बसों में पैनिक बटन लगवाए गए। *जिले में 25 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों का शुभारंभ*महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा जिले में 25 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों का विधिवत्त शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने प्रत्येक विधानसभा में पांच-पांच आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वीकृति दी थी। जिले की 2958 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना अंतर्गत 1500 रुपए की किश्त प्रदान करते हुए 44.37 लाख रुपए की राशि डीबीटी से हस्तांतरित की। लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 1190 लाभार्थियों को पहली किश्त के रूप में 2500 रुपए अनुसार जिले में 29.75 लाख रुपए की राशि का वितरण किया गया। जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में जनप्रतिनिधि श्री देवेंद्र पारीक, जिला प्रभारी सचिव श्रीमती रश्मि शर्मा, जिला कलेक्टर श्री काना राम, जनप्रतिनिधि श्री विकास गुप्ता, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, डिस्कॉम एसई श्री रजीराम सहारण, आईसीडीएस उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, राजीविका डीपीएम श्री वैभव अरोड़ा, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, पीएमएमवीवाई डीईओ श्रीमती नेहा शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। *मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ*महिला सम्मेलन से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों में मुख्यमंत्री अमृत योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना में राज्य के 17 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे। योजना अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध पिलाया जाएगा।