HomeHanumangarh"ऑपरेशन एन्टी वायरस" के तहत करोडो रूपये की साइबर ठगी करने वाले...

“ऑपरेशन एन्टी वायरस” के तहत करोडो रूपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश। पुलिस थाना साइबर हनुमानगढ तथा एसपी कार्यालय के साइबर सेल द्वारा एक डॉक्टर सहित दो अभियुक्त धौलपुर से गिरफ्तार।

” अलग-अलग राज्यो मे कुल 51 साइबर फ्रॉड के प्रकरण दर्ज। संक्षिप्त घटना विवरणः- दिनांक 23.04.2024 को परिवादी सुनील कुमार पुत्र साहबराम निवासी वार्ड नं0 17 पक्का सहारणा तहसील व जिला हनुमानगढ ने रिपोर्ट दी की मेरे मोबाईल में टेलीग्राम एप पर किसी अन्जान मोबाइल नम्बर से मैसेज आया जिसमें मेरे साथ कॉलेज में पढने वाले लड़के की फोटो लगी हुई थी। जिससे मैने टेलीग्राम एप पर बातचीत की एवं अपना कॉलेज साथी समझ मैंने अपनी जानकरी शेयर कर दी। उक्त व्यक्ति ने ट्रेडिंग के माध्यम से प्रतिदिन 02 से 03 लाख रूपये कमाने व लग्जरी लाईफस्टाईल के सपने दिखाकर लगभग एक माह तक प्रार्थी के बैंक खाते से फ्रॉडरो के विभिन्न खातो में 94,70,300/- रूपये जमा करवा लिए” वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना साइबर पर मु०न० 03/2024 धारा 420,406 भादस० मे दर्ज कर अनुसंधान रणवीर सिहं बैनीवाल पुलिस निरीक्षक के द्वारा शुरू किया गया। जिस पर अनुसंधान अधिकारी मय टीम द्वारा प्रकरण में साइबर ठग गिरोह द्वारा उपयोग में लिये गये संदिग्ध पंजाब नेशनल बैंक के करंट बैंक खाता “सुधीर ईन्टरप्राइजेज एण्ड सुधीर यादव के खाताधारक सुधीर यादव पुत्र कल्याण सिहं यादव यादव उम्र 34 साल निवासी आर.ए.सी. कैम्प के पास, कायस्थ पाडा, पुलिस थाना निहालगंज जिला धौलपुर (राज०) व उसके मुख्य सहयोगी व खाते को उपयोग में लेने वाले डेंटल डॉक्टर आनन्द सोनी (बीडीएस) पुत्र बलवीर सिहं सोनी दतक पुत्र सन्तोष कुमार जाति सोनी उम्र 39 साल निवासी विवेकानन्द स्कूल, तलैया रोड़, धौलपुर पुलिस थाना निहालगंज जिला धौलपुर (राज०) को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण को पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। उक्त प्रकरण में परिवादी सुनील कुमार सहारण के खाता में 10,00,000/- रूपये की राशि रिफण्ड करवायी जा चुकी है शेष रकम की रिकवरी के प्रयास किये जा रहे है।वारदात तरीका :- साइबर गिरोह के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम भारत सरकार के उद्यम पोर्टल पर फर्जी सुधीर इन्टरप्राईजेज के नाम से फर्म का रजिस्ट्रेशन किय गया, उसके बाद फर्जी फर्म सुधीर इन्टरप्राईजेज की मोहर तैयार करके फर्म के नाम से फर्जी तरीके से पजांब नेशनल बैंक में करन्ट बैंक खाता “सुधीर ईन्टरप्राइजेज एण्ड सुधीर यादव” के नाम से खुलवाला गया। उसके बाद उक्त खाते को साइबर फ्रॉड करने में उपयोग किया गया। उक्त खाते को साइबर पुलिस पोर्टल व जेएमआईएस पोर्टल पर चैक किया तो उपर्युक्त खाते के विरुद्ध महाराष्ट्र 9, तेलंगाना 7, आन्ध्र प्रदेश से 6, कनार्टक 5, तमिलनाडू 4. राजस्थान 3, केरल 3, उत्तर प्रदेश 2, जम्मू कश्मीर 2, दिल्ली 2. गुजरात 2, हरियाणा 1, पंजाब 1, पश्चिम बंगाल 2. ओडिशा 1. छतीसगढ़ 1 इस प्रकार कुल 51 साइबर फ्रॉड के प्रकरण के दर्ज है। जिनमें कुल साइबर ठगी की कुल राशि दस करोड़ एक लाख अस्सी हजार आठ सौ पैसठ रूपये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Nav Rathan Bharat Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes