HomeHanumangarhकांग्रेस ने बाबा साहेब की मूर्ति के समक्ष जलाया अमित शाह का...

कांग्रेस ने बाबा साहेब की मूर्ति के समक्ष जलाया अमित शाह का पुतला-

डॉ. अम्बेडकर का अपमान, कांग्रेस सांसदों के साथ धक्का-मुक्की व राहुल गांधी के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाने के खिलाफ जताया आक्रोशहनुमानगढ़। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अपमान करने, कांग्रेस सांसदों को संसद में प्रवेश से रोकने के लिए धक्का-मुक्की करने और नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय पर देश के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पुतला दहन का कार्यक्रम शुक्रवार को दोपहर बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी के नेतृत्व में जंक्शन में अम्बेडकर चौक पर स्थापित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के सामने हुआ। इस दौरान डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अपमान करने के बाद भाजपा ने उस घृणित घटना पर शर्मिंदा होने की जगह कांग्रेस सांसदों को संसद में प्रवेश करने से रोकने के लिए उनके साथ धक्का-मुक्की की। यही नहीं अपनी कारगुजारियां छिपाने के लिए नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ झूठा केस दर्ज करवा दिया। दादरी ने बीजेपी की राज्यसभा सांसद फैंगनॉन एस कोन्याक की ओर से लगाए गए आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी की गरिमा गिराने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में भारतीय कारोबारी गौतम अदानी पर हुए केस के बारे में चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ये सब कर रही है। जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया है, संविधान का अपमान किया है, उनकी आरएसएस की विचारधारा दर्शाती है कि वो स्वयं बाबा साहेब के संविधान का सम्मान नहीं करना चाहते। समूचा विपक्ष अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहा है। एससी विभाग प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को भाजपा की ओर से अपनाए जा रहे इस तरह के हथकंडों से डर नहीं लगता। बीजेपी के लोग कांग्रेस सांसदों को संसद में उनकी बात रखने से नहीं रोक सकते। उन्होंने बाबा साहेब अम्बेडकर का मजाक उड़ाने वाले गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की। पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर व पीसीसी सदस्य प्रेमराज नायक ने कहा कि हर किसी ने देखा कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के अन्य नेताओं ने अमित शाह से इस्तीफे की मांग को लेकर अम्बेडकर की प्रतिमा के पास प्रोटेस्ट किया। इसके बाद कांग्रेस सांसदों ने संसद के भीतर जाने की कोशिश की लेकिन बीजेपी सांसदों ने उनका रास्ता रोक लिया और कांग्रेस सांसदों को संसद के भीतर नहीं जाने दिया। इस झड़प के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े सहित कई लोग गिरे। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से सत्तारूढ़ पार्टी के तीन सांसदों ने बदसलूकी की और उन्हें धमकाया। लेकिन यह बर्दाश्त नहीं होगा। इस मौके पर संगठन महामंत्री गुरमीत सिंह चन्दड़ा, उपाध्यक्ष जगदीश सिंह राठौड़, महामंत्री मनोज सैनी, गुरदीप चहल, मोहन लाल इन्दलिया, मनोज बड़सीवाल, ईशाक खान, प्रवक्ता अश्विनी पारीक, सोशल मीडिया प्रभारी जयराम ढूकिया, कृष्ण पेन्टर, सचिव सुखपाल सिंह, बलराज सिंह, रणवीर सिहाग व हरीराम सैनी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा कर्मचन्दानी, यूथ कांग्रेस के सद्दाम हुसैन, श्याम सुन्दर शर्मा, शाहरूख खान, संदीप धालीवाल, यश चिलाना, राकेश सोलंकी, विजय भाटी, कुलदीप नैण, भगवान दास मास्टर, अनूप चौधरी, कन्हैया लाल, दौलतराम सिलू, सुरेश कुमार, उत्तम नेहरा, पवन सिहाग, अरुण कुमार, शाहरूख कुरैशी, सुरेन्द्र खटीक, कुलदीप औलख, ईशाक चायणान, रायसिंह सहू नोहर, पालसिंह रामपुरिया, ओमप्रकाश सैनी, दलीप कुमार, महेन्द्र चतुर्वेदी, जयपाल गिरी, मदन शर्मा, करण विमल, अमजद खान, तारिफ खान, द्वारका प्रसाद बरमसर, बब्बू, जतिन, विकास, चतुर्भुज तंवर, विकास झोरड़, मदन गौड़, रूपराम पालीवाल, रामनिवास किरोड़ीवाल, राकेश मेघवाल, पवन आलडिय़ा, मदन बेगड़, कृष्ण सोलंकी, कृष्ण सांखला, सुरेश वाल्मीकि, रणवीर लोहरा आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Nav Rathan Bharat Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes