हनुमानगढ़ – 01 अक्टुबर 2022 को परिवादी ने हाजिर पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन होकर बताया कि “कल उसकी नाबालिग पुत्री स्कुल गयी थी जो वापिस लोटकर नही आयी है व बावूजद तलाश के बालिका का कोई पता नही चल सका है, जिस पर पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन पर मु.न. 629/2022 दर्ज कर अनुसंधान श्री अमर सिंह हैडकानि0 2041 द्वारा शुरू किया जाकर बालिका की तलाश शुरू की गई। अनुसंधान अधिकारी द्वारा मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन कर बालिका को दस्तयाब किया जाकर अनुसधान किया गया तो बालिका के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना होनी पाई गयी जिस पर अग्रिम अनुसंधान तत्कालीन वृताधिकारी वृत हनुमानगढ द्वारा शुरू किया गया जिनके द्वारा प्रकरण मे अभियुक्त राजेश, इन्द्रपाल व प्रेमकुमार को गिरफतार कर बाद अनुसंधान पेश न्यायालय करवाया। प्रकरण मे अन्य वाछिंत अभियुक्त रमेश कुमार पुत्र बनवारीलाल नायक निवासी वार्ड नम्बर 9 मटोरियावाली ढाणी पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन प्रकरण दर्ज होने के बाद अपनी गिरफ्तारी के भय से रूहपोश हो गया। हनुमानगढ के निकटतम सुपरविजन मे श्रीमति मीनाक्षी वृताधिकारी वृत हनुमानगढ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मानवीय आसूचना संकलन कर फरार एवं वांछित अभियुक्त रमेश कुमार को गिरफतार किया गया। जिसे बाद अनुसंधान पेश न्यायालय किया जायेगा। मुल्जिम रमेश कुमार की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ द्वारा 10,000 रूपये का ईनाम घोषित था मुलजिम की पहचान- रमेश कुमार पुत्र श्री बनवारीलाल नायक निवासी वार्ड नम्बर 9 मटोरियावाली ढाणी पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन
नाबालिगा के अपहरण व सामुहिक दुष्कर्म प्रकरण मे दो साल से फरार वाछिंत अपराधी गिरफ्तार।अभियुक्त की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रूपये का ईनाम घोषित ।पूर्व मे 03 आरोपियो को प्रकरण मे गिरफ्तार कर भिजवाया जा चुका है न्यायिक अभिरक्षा मे।
RELATED ARTICLES