- जिला विशेष टीम सेक्टर हनुमानगढ की सूचना पर पुलिस थाना तलवाडा की कार्यवाही. रजनदीपकौर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना तलवाडा के नेतृत्व में हंसराज सउनि मय स्टाफ ने दौराने गश्त मुलजिम सुरेन्द्र कुमार पुत्र डुंगरराम भाट उम्र 22 साल निवासी वार्ड न० 09 मुण्डा पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन जिला हनुमानगढ को एक अवैध देशी पिस्तौल सहित गिरफतार किया। जिस पर मुकदमा नम्बर 260/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान राधेश्याम सउनि पुलिस थाना तलवाडा द्वारा जारी है।
पुलिस टीम :- हंसराज सउनि, राजकुमार कानि 884, संदीप कुमार कानि 1279
विशेष भूमिकाः- जिला विशेष टीम सेक्टर हनुमानगढ
मुल्जिम :- 1. सुरेन्द्र कुमार पुत्र डुंगरराम भाट उम्र 22 साल निवासी वार्ड न० 09 मुण्डा पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन जिला हनुमानगढ ।।