डबली राठान के ग्रामीणों द्वारा गांव में पहले अवैध कारोबार चिट्ठा ,नशे ,सट्टा आदि के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस चौकी पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि कम डबली राठान में लगातार नशे का कारोबार फैल रहा है जिसमें चिट्ठा अफीम मेडिकल नशा प्रमुख है जिसकी वजह से युवा पीढ़ी लगातार चपेट में आ रही है यही कारण है कि पिछली 1 साल में नशे की वजह से दर्जनों युवाओं की मौत गांव में हो चुकी है यह नशा हमारे समाज के लिए खतरनाक है इसलिए पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करें नशा बेचने वालों को चिन्हित कर उनको गिरफ्तार किया जाए गांव में अन्य अवैध कारोबार भी अपनी चरम पर हैं जिसमें मुख्य रूप से सट्टा पर्ची का इतना बड़ा कारोबार है एक बड़ा अंदाजा है कि रोज करीब 15 लाख से ज्यादा सट्टा गांव में लगता है जिसका मतलब है कि गरीब आम लोग का पैसा गांव से बाहर जा रहा है जो की एक सामाजिक बुराई बनता जा रहा है हमें इस पर भी लगाम लगानी बहुत ही जरूरी है इसी तरह से अपराध और अपराधियों को रोक लगाने के लिए पुलिस को मुस्तैद ईमानदार होना बहुत ही जरूरी है इसलिए चौकी में पुलिस की संख्या बढ़ाई जाए रात्रि कालीन ग्रस्त बढ़ाई जाए साथ में स्कूलों की छुट्टी के समय पुलिस ग्रस्त पर रहे इन तमाम तरह के अपराधों पर अंकुश लगेगा जब पुलिस अपना कार्य करेगी तो गांव का नागरिक उनके साथ देगा यदि पुलिस प्रशासन ने समय रहते हुए अवैध कारोबार नशे के खिलाफ चिट्ठा के खिलाफ सट्टे के खिलाफ अन्य गैर कानूनी कामों पर रोक नहीं लगाई गई तो गांव के नागरिक उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे और अनिश्चितकालीन धरना पुलिस चौकी के आगे देंगे इस अवसर पर एक सभा हुई यह सभा पुलिस चौकी के आगे हुई जिसमें बोलते हुए रघुवीर सिंह वर्मा ने कहा कि अब प्रशासन को जागना चाहिए गांव के लोग लगातार यह मांग कर रहे हैं कि नशे पर सटा पर रोक लगे लेकिन पुलिस हाथ पैर हाथ रखे बैठी है जो अब सहन नहीं किया जाएगा इसको लेकर अब आंदोलन तेज करेंगे सभा में दिनेश मजो का हरीश नोखवाल गुरदीप सिंह संदीप मानसिंह गुरदेव सिंह सेवक सिंह गौरव काला सोनी हीरालाल अमर सिंह काले खान महेंद्र बावरी बंटी सोनी सद्दाम हुसैन पाल सिंह कुलदीप सोनू खान कलवंत सिंह संदीप शर्मा कल सिंह आदि उपस्थित थे इससे पूर्व मुख्य बाजार से नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में पुलिस चौकी पहुंचे।
डबलीराठानकेग्रामीणोंद्वारागांवमेंपहलेअवैधकारोबारचिट्ठा ,नशे ,सट्टाआदिकेखिलाफकार्रवाईकीमांग
RELATED ARTICLES