HomeHanumangarhटाउन थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां ने विधवा महिला को दिलवाया मकान का कब्जा

टाउन थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां ने विधवा महिला को दिलवाया मकान का कब्जा

हनुमानगढ़। टाउन थाना पुलिस ने अम्बेडकर कॉलोनी के एक मकान पर कब्जा कर बैठे लोगों को वहां से हटाकर उसकी मालकिन विधवा महिला को मकान का कब्जा दिलवाने का कार्य किया। इससे पहले मंगलवार को विधवा महिला अपने परिजनों के साथ शिकायत लेकर टाउन पुलिस थाना पहुंची और थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां को लिखित शिकायत की। इस पर थाना प्रभारी कस्वां ने तुरंत एक्शन लेते हुए जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर महिला को उसके मकान का कब्जा दिलवाया। जानकारी के अनुसार उषा रानी पत्नी इमीलाल स्वामी निवासी वार्ड 16, टाउन ने बताया कि वार्ड 16, अम्बेडकर कॉलोनी, टाउन में उसका मकान नम्बर 49 है। यह मकान उसके पति इमीलाल स्वामी के नाम से है। इस मकान में वह 20-22 वर्षांे से रिहायश कर रही है। वह व उसके साथ रह रही बेटी सीतू कार्य करने के लिए बाहर गई थीं। जून माह के अंत में वे दोनों वापस आईं तो देखा कि उसके घर के ताले टूटे हुए थे और सामान गायब था। मकान में एक महिला व 4-5 अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे। इन्होंने ही उसके मकान के ताले तोड़ सामान चोरी कर लिया। इन लोगों ने उसे व उसकी बेटी को जबरदस्ती घर से बाहर निकाल दिया। उषा रानी ने बताया कि उसके पास रहने के लिए यही मकान है। वह व उसकी पुत्री सडक़ पर आ गए हैं। उनके रहन-बसर करने के लिए अन्य कोई स्थान नहीं है। उषा रानी ने थाना प्रभारी से मकान पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि वे बुधवार सुबह टीम के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान सूचना मिली कि वार्ड 16,, अम्बेडकर कॉलोनी में दो पक्षों का आपस में विवाद हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो उषा रानी व मोहल्ले के अन्य नागरिक वहां एकत्रित थे। वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि यह मकान उसने खरीदा है। वह यहीं रहेंगे। इस पर उक्त व्यक्ति से समझाइश की गई कि मकान मालिक की ओर से किसी को मकान न बेचे जाने की बात कही जा रही है। इसलिए उसने जिससे यह मकान खरीदा है, उस शख्स से बातचीत करे। समझाइश व पाबंद करने पर उक्त व्यक्ति वहां से चला गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Nav Rathan Bharat Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes