हनुमानगढ़ 7 STG, हनुमानगढ़ स्थित गुड डे डिफेंस न्यू सैनिक स्कूल में दिनांक 22 जुलाई, सोमवार को करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन हुआ।
समारोह की औपचारिक शुरुआत विद्यालय की एनसीसी कैडेट टुकड़ी एवं बैंड टुकड़ी द्वारा परेड के साथ विद्यालय में पधारे विशिष्ट अतिथियों को गार्ड आफ ऑनर द्वारा की गई। तत्पश्चात सेमिनार में पधारे मोटिवेशनल स्पीकर एवं इंटरनेशनल करियर कोच श्री अमर चौधरी
को पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । समारोह में विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे अथक प्रयास से हमारा विद्यालय सैनिक स्कूल बन सका है हमारा विद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस करियर गाइडेंस सेमिनार में बड़ी संख्या मे अभिभावक गण उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम अभिभावक छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित था। करियर सेमिनार में विभिन्न कोर्सेज जैसे – एनडीए, जैई , नीट आदि की जानकारी प्रदान की गयी। श्री चौधरी ने बताया कि अभिभावकों को बच्चों के साथ कैसे व्यवहार करना चाहिए, छात्र-छात्राओं को अध्ययन संबंधी कठिनाइयों का कैसे निवारण करना चाहिए, लक्ष्य प्राप्ति के लिए लक्ष्यबद्ध रूप से किस प्रकार अध्ययन करना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक श्री दिनेश जुनेजा, श्री वरुण यादव, श्री गिरीश कुमार महानिरीक्षक पुलिस सेवानिवृत निदेशक, सौरभ कुमार लेफ्टिनेंट कर्नल सेवानिवृत, प्राचार्य पंकज उप्पल, प्रशासक अनुराग छाबड़ा , विद्यालय काउंसलर नीरज नागपाल एवं समस्त विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।