– बेबी हैप्पी काॅलेज में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन
हनुमानगढ अबोहर बाइपास जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी माॅर्डन पीजी काॅलेज में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया; कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅलेज डायरेक्टर तरूण विजय ने की; इसके बाद अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शरूआत की; कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम उम्मेदी लाल मीणा थे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों भी कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उनके कंधों पर बच्चों को पढ़ाने के अलावा कई और सरकारी कामों को करने की जिम्मेदारी है उन्होंने कहा गुरु ही हमें सही और ग़लत का अंतर सिखाते हैं उनका समर्पण और मेहनत ही हमारे भविष्य की नींव है उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में गुरु के समान कोई दानी है और शिष्य के समान कोई याचक नहीं।इस मौके पर काॅलेज डायरेक्टर तरूण विजय ने कहा कि एक विघार्थी की जिंदगी में शिक्षक का सबसे अहम योगदान होता है; एक शिक्षक ही है जो आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है; जिंदगी को अंधेरे से रोशनी की मशाल दिखाने का काम अध्यापक ही करता है;शिक्षक दिवस वो खास दिन है जब हम इस बात पर चर्चा करते है कि अध्यापक ने हमारी जिंदगी में कितना प्रभाव डाला है; उन्होंने कहा कि शिक्षक वो मशाल है जो खुद जलकर शिष्य की जिंदगी को रोशन करता है; इस मौके पर आए अतिथियों का काॅलेज प्रशासन की ओर से सम्मान किया गया, इसके अलावा खेल क्षेत्र में अव्वल रहे खिलाडियों का भी काॅलेज की तरफ से सम्मान किया गया; गौरतलब है कि बेबी हैप्पी काॅलेज ही एक मात्र ऐसा काॅलेज है जिसने राजस्थान में अपनी अलग पहचान बनाकर जिले का गौरव बढाया है; इसी काॅलेज के स्टूडेंस ने इंटरनेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाकर काॅलेज व जिले का मान बढाया है;
काॅलेज चेयरमैन आशीष विजय ने कहा कि इस दिन हमारे पास मौका होता है कि शिक्षको के प्रति सम्मान ओर कतज्ञता व्यक्त कर सकते है; उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ होते है वे हमारे जीवन के पहले गुरू होते है जो हमे केवल पाठयक्रम का ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन की सच्ची शिक्षा भी देते है आशीष विजय ने बच्चों से आह्वान किया वे अपने माता पिता और गुरूजनों का हमेशा आदर और सत्कार करें
प्रशाासक परमांनद सैनी ने कहा कि शिक्षक ही वे मार्गदशक होते है , जो हमे सही दिशा दिखाते है; हमारे ज्ञान को बढाने का काम करते है साथ ही हमे जीवन के कठिन मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते है उन्होंने कहा कि शिक्षक ही मेहनत का फल ही शिष्य अपने जीवन मे पाते है उन्प्होंने कहा कि आज इस अवसर पर अपने सभी शिक्षको को धन्यवाद देना चाहता हू उनका योगदान अमूल्य है हम उनका सम्मान करते है
प्राचार्या डाॅ विशाल पारीक ने कहा कि आज हम राष्टीय शिक्षक दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए है इस दिन को देश के महान शिक्षक डाॅ सर्वपल्लवी राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाते है उन्होंने कहा कि इस खास दिन पर हमे शिक्षा और शिक्षको के महत्व को समझने का मौका मिलता है शिक्षा ही हमे सोचने की क्षमता निर्णय लेने की शक्ति और समाज के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराती है
उपप्राचार्य डाॅ मनोज शर्मा ने कहा कि आज इस विशेष दिन पर हमे चाहिए कि हम शिक्षा की शक्ति को समझकर समाज में अपना योगदान दे; शिक्षा को अपने जीवन में पूरी तरह से उतारे, जिससे हम एक समद्व और ज्ञानवर्धन समाज बना सके
समिति के उपाध्यक्ष रौनक विकास ने कहा कि माता पिता के बाद टीचर ही हमारे जीवन को एक सही राह देते है और बेहद महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाते है वह न केवल हमे शिक्षा देते है बल्कि असल जिंदगी में सफल की हिम्मत भी देते है
अंत में B.Ed कॉलेज की प्राचार्य संतोष चौधरी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि शिक्षक दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी और अपने गुरूजनो को अपनी कामयाबी में उनके साथ के लिए दिल से शुक्रिया अदा किया।