- अवैध संचालित गतिविधियों के विरूद्ध हनुमानगढ पुलिस द्वारा “जीरो टोलरेंस” अनवरत जारी।
- जिला विशेष टीम हनुमानगढ की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान निस्तारण
दल के नेतृत्व मे कार्यवाही |
० अनैतिक गतिविधियों मे संलिप्त 04 महिला सहित कुल 06 व्यक्ति गिरफ्तार।
मन अरशद अली पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ़ द्वारा जिल मे अवैध मादक पदार्थों, नशा-तस्करी, जुआ,
सट्टा, क्रिकेट-बुक्की व अवैध धन्धों की रोकथाम हेतु “जीरो टोलरेंस अभियान” के तहत समस्त अधिकारीगणो
को अपने-अपने क्षेत्राधिकार मे सख्ती से पालना करवाये जाने हेतु निर्देशित किया जाकर आमजन को गुप्त रूप
से सूचना देने हेतु अपील की गई।
इसी कम में जिला विशेष टीम हनुमानगढ की सूचना पर राज कंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल, रामचन्द्र कस्वा पुछनि0 थानाधिकारी पुलिस थाना हनुमानगढ़
टाउन मय स्टाफ द्वारा हनुमागनढ टाउन-जंक्शन रोड पर ]70प»70 8५7 के नीचे सांवरिया थाई स्पा सेंटर मे
अनैतिक गतिविधियों मे संलिप्त 04 महिला सहित कुल 06 व्यक्तियों को गिरफतार कर मु0न0 278,/24 धारा
3,4,5,6 पीटा एक्ट पुलिस थाना महिला मे दर्ज किया गया।
नाम पता मुल्जिमानः-सन्नी पुत्र श्री ओमप्रकाश धानक उम्र 24 साल निवासी वार्ड न0 63 बापुनगर नजद इन्द्रा चौक पुलिस थाना जवाहर नगर जिला श्रीगंगानगर पूर्ण सिंह पुत्र श्री हरि सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी टेलवा पुलिस थाना नथाना जिला बठिडा पंजाबपुलिस टीम:- राज कंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान निस्तारण दल हनुमानगढ, रामचन्द्र कस्वां पुएनि0 थानाधिकारी पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन, आशीष कुमार कानि0 4200, प्रदीप गिल कानि0 922, कृष्ण सिंह कानि0० 269, सुनीता मकानि0 4096, कांता मकानि0 329 विशेष भूमिका :- जिला विशेष टीम हनुमानगढ