भारत सरकार के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस- 2024 के अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग, चूरू द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम आज दिनांक 08 सितम्बर 2024 को पेशंनर समाज भवन में रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि, चूरू विधायक श्रीमान हरलाल सहारण, पूर्व प्रतिपक्ष नेता श्रीमान राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रधान श्रीमान विक्रम सिंह कोटवाद , अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमान उत्तम सिंह, जिला साक्षरता अधिकारी श्रीमान मोहन सिंह फगेड़िया आदि उपस्थित हुए।
लिंग आधारित चयनात्मक अन्मूलन को रोकने तथा बालिकाओ के अस्तिव और संरक्षण को सुनिश्चित करने तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर केंद्रित 2 दिवसीय कार्यक्रम किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय की बालिका प्रतिभागीयों द्वारा साक्षरता के प्रचार-प्रसार हेतु,असाक्षरता एक अभिसाप विषय पर निबंध एवं पोस्टर , रंगोली प्रतियोगीताओं में भाग लिया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय आने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यवाहक उप निदेशक, जयप्रकाश, द्वारा बताया गया कि जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विभाग में कार्यरत साथिनो द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस – 2024 की थीम बहुभाषी शिक्षा को बढावा देना: सापसी समझ और शांति के लिए साक्षरता पर जागरूकता कार्यक्रम रखे गयें है। तथा विभाग लिंग आधारित चयनात्मक अन्मूलन को रोकने तथा बालिकाओ के अस्तिव और संरक्षण को सुनिश्चित करने तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु जिले पर में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम करवा रहा है।
कार्यालय वरिष्ठ सहायक अनिल कुमार, मिशन शक्ति प्रोजेक्ट, जेण्डर स्पेशलिस्ट ज्ञानप्रकाश गोदारा , अंकित सैनी ब्लाॅक सुपरवाईजर शंकुतला, पूजा गेट, सहायक प्रोग्रामर अंजना गुप्ता, सखी सेन्टर से पूनम, प्रेम, सुमन, जनिता, अभिषेक