HomeHanumangarhबाबूलाल जुनेजा बने योगासन भारत राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष

बाबूलाल जुनेजा बने योगासन भारत राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष

हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान में भी बने योग आयोग करेंगे प्रयास – बाबूलाल जुनेजा

हनुमानगढ़, 15दिसम्बर।
योग भारत की समृद्ध संस्कृति, अस्मिता और गौरव से जुड़ा विषय है, इसलिए दुनियाभर में जहां भी योग का प्रभाव बढ़ रहा है, वहां के जनमानस में भारत और भारतीयता के लिए और अधिक स्वीकृति भी बढ़ी है। ये कहना है योगासन भारत राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा का आज गुणवत्तापरक शिक्षा के अग्रणी केंद्र श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय एंव श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं I जुनेजा के नेतृत्व में लगातार गत 2 वर्षों से योग विभाग की पहल पर योग और आसनों के विशिष्ट संयोजन से तैयार ‘एसकेडीयू स्पेशल योगासन श्रृंखला’ में विश्व कीर्तिमान स्थापित कर “गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है I

बाबूलाल जुनेजा की योगासन जैसे आयोजन की रूचि के दृष्टिगत योगासन भारत राजस्थान का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है I जुनेजा ने इसके लिए स्वामी रामदेव पतंजलि योग पीठ, जयदीप आर्य अध्यक्ष हरियाणा योग आयोग, संदीप कासनिया सचिव योगासन राजस्थान एंव सम्पूर्ण राजस्थान की कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया I

योगासन भारत राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि मानसिक तनाव से जूझती दुनिया ने योग को अपना लिया है। योग का बाजार और विस्तार निरंतर अपनी गति बनाये हुए है और योग में रोजगार के विपुल अवसर पैदा हो रहे हैं। जुनेजा ने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर योग आयोग की स्थापना हो स्कूल, कॉलेज और विश्व विद्यालयों में योग विषय के रूप में लागू हो जिसके लिए वह स्वयं के स्तर पर भी प्रयास करेंगे I उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में योग को खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक में भी शामिल किया जायेगा I योग के अन्दर सबसे बड़ी विशेषता यह है कि योग हमे अतिरिक्त एनर्जी देता है, योग करें ताकि हम नशे से दूर रहें I करोगे योग रहोगे निरोग तभी इस कहावत की सार्थकता को सिद्ध कर पाएंगे I योग के माध्यम से सभी बिमारियों का इलाज संभव है I मैं हनुमानगढ़ सहित राजस्थान के सभी युवायों से आह्वान करता हूँ कि वे योग से जुड़े व अपनी दैनिक दिनचर्या में योग की महता को ध्यान में रखते हुए शामिल करें I हनुमानगढ़ जिले को योग के क्षेत्र में अवल बनाने के लिए मैं प्रयासरत रहूँगा I जुनेजा ने योगासन भारत फायडरेशन का क्या कार्य है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी I योग को खेलों में भी शामिल किया गया है योगसना भारत के अन्दर मैडल प्राप्त करेगा ऐसी अपेक्षा करता हूँ I

बाबूलाल जुनेजा के योगासन भारत राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने पर समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल, नीलकंठ सेवा समिति अश्विनी नारंग, एसकेडीयू के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश जुनेजा, रिटायर्ड आईजी गिरीश चावला, कुलपति प्रो डॉ. रामावतार मीना, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश शर्मा, राजस्थान योगसन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एंव नेशनल योगासन के जिला अध्यक्ष चानन राम चौधरी, मलकीत सिंह मान, पूर्व जिला सचिव राजस्थान योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन विजय कौशिक, तहसील अध्यक्ष हनुमानगढ़ गुरप्रीत अक्कू, ग्रामीण अध्यक्ष विजय चौहान, जिला संघटन मंत्री रणजीत ढिल्लों, जिला सचिव युवा अखिल भारतीय सम्मलेन अरुण अग्रवाल, जिला महासचिव एसआरएस भारत भूषण कौशिक, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, राजस्थान आर्य प्रतिनिधि सभा सरंक्षक आनंद मोहन शर्मा आदि सहित विभिन सामाजिक, धार्मिक एंव शिक्षण संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने शुभकामनाएँ दी I

सादर प्रकाशनार्थ,
जन-संपर्क विभाग
एसकेडी यूनिवर्सिटी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Nav Rathan Bharat Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes