पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शनः- दिनांक 12.09.2024 को वक्त करीब 9.40 बजे सुबह जरिये दूरभाष हनुमानगढ से चिड़ावा को जाने वाली बस परिचालक मूलचन्द मोबाईल नम्बर 9799262580 बस नम्बर आरजे 18 पीए 9134 द्वारा सूचना दी गयी कि, गंगानगर बस स्टेण्ड से गंगानगर से चिड़ावा के लिए बस लेकर रवाना हुआ था। बस में बस स्टेण्ड गंगानगर से एक छोटी बच्ची रवाना हुई थी जिसकी उम्र करीब 9-10 साल है, जो घबराई हुई है, बस हनुमानगढ जंक्शन पहुंचने वाली है, जिस पर सतपाल बिश्नोई पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी हनुमानगढ जंक्शन द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना से जयसिंह सहायक उप निरीक्षक, सिद्वार्थ कानि0 418, अजायब सिंह कानि० 1059, रेखा महिला कानि० 947 को बस स्टैंड रवाना किया गया। बस से बच्ची को उतारकर बच्ची को विश्वास में लेकर पुछा तो बच्ची ने चुनावढ गांव होना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत बच्ची के स्कूल आदि में मालूमात किया जाकर बच्ची के परिजन राजू पुत्र पृथ्वी सिंह जाति बावरी निवासी वार्ड नम्बर 05, कुतुबबास डबली राठान पुलिस थाना सदर हनुमानगढ जिला हनुमानगढ व हरगोविन्द सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह जाति बावरी निवासी 12 जी छोटी, पुलिस थाना चुनावगढ जिला श्रीगंगानगर को बुलाया गया। नाबालिक बच्ची के स्वर्वोतम हित को देखते हुए केयर एण्ड प्रौटेक्शन के मध्य नजर बच्ची के परिजनो की उपस्थिति में बच्ची को बाल कल्याणसमिती हनुमानगढ के समक्ष पेश किया जाकर बच्ची को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया। बच्ची के परिजनो द्वारा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही तथा रोडवेज बस परिचालक की काफी प्रशंसा की गई।पुलिस टीम :- जयसिंह सहायक उप निरीक्षक, सिद्वार्थ कानि0 418, अजायब सिंह कानि0 1059, रेखा महिला कानि0 947
चुनावढ से बस में बैठकर आई नाबालिग बच्ची दस्तयाब, परिजनो के किया सुपुर्द
RELATED ARTICLES