हनुमानगढ़ – सचखंड स्कूल के चेयरमैन मलकीत सिंह मान ने बताया कि सचखंड स्कूल कक्षा 8 कि छात्रा पलक ने डॉक्टर करणीसिंह शूटिंग रेंज न्यू दिल्ली में आयोजित 67 वी नेशनल 10 मीटर पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया और भारत की शूटिंग टीम के ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है पलक ने इससे पहले लगातार 2 बार डिस्ट्रिक लेवल में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है इस मोके पर अतिथि पवनजीत सिंह मान अधिवक्ता कनाडा व परदीप सिंह रहे उन्होंने बताया की पलक द्वारा ये रिजल्ट उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा है विधालय परिवार कि तरफ से पलक को के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस मोके पर प्रिंसिपल रमेश पारीक हरवीर सिंह हरिता सहगल अंजना कपिला आदि स्टाफ मोजूद था
खेलेगी बेटी ,बढ़ेगी बेटी”
RELATED ARTICLES