हनुमानगढ़, 31 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर भीषण सर्दी के मौसम को देखते हुए जिला कलक्टर काना राम ने मंगलवार शाम को जंक्शन बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया।निरीक्षण दौरान रैन बसेरे की दीवारें खराब होने पर जिला कलेक्टर ने शीघ्र पेंट करवाने एवं आगामी दो दिन में व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि रात दस बजे के बाद जो लोग खुले आसमान के नीचे सो रहे हों, उन लोगों को आश्रय स्थलों में लाया जाए।
जिला कलेक्टर ने रैन बसेरे की छतों की पपड़ी गिरने पर मरम्मत कराने, एलईडी लगाने, शौचालय में सीलन होने पर मरम्मत करवाने, यात्रियों को दिए जाने वाले गद्दे की बेडशीट को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। रैन बसेरे कर्मचारियों को ठहरने वाले लोगों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी रखने की हिदायत दी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि नगर परिषद द्वारा हनुमानगढ़ जंक्शन और टाउन में रैन बसेरे संचालित किए जाते हैं। रैन बसेरे में रोजाना सैकड़ो यात्री रुकते हैं, उनको नगर परिषद द्वारा ओर बेहतर सुविधा मिल सके, इसको लेकर जिला प्रशासन समय-समय पर निरीक्षण करता है। जिला कलेक्टर ने इसके साथ ही बस स्टैंड में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान लोगों से खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली और कम्प्यूटर में फीड डाटा को भी देखा। खाना खाने वाले सभी लोगों के मोबाइल नंबर फीड करने के निर्देश दिए।