हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में दो बार करना चाहिए रक्तदानरू डॉ. बाजियाभटनेर किंग्स क्लब का स्थापना दिवस, एडिशनल एसपी नीलम चौधरी ने किया रक्तदान शिविर के पोस्टर का लोकार्पणहनुमानगढ़. भटनेर किंग्स क्लब स्थापना दिवस के मौके पर ‘नशा मुक्ति’ और ‘स्वस्थ हनुमानगढ़’ थीम के साथ कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसके तहत 11 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। एडिशनल एसपी नीलम चौधरी, कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश बाजिया, अहिंसा बोर्ड के जिला सह संयोजक तरुण विजय, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, पार्षद अर्चित अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल सहित क्लब के अन्य सदस्यों ने रक्तदान शिविर से जुड़े पोस्टर का लोकार्पण किया।कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश बाजिया ने भटनेर किंग्स क्लब के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहाकि क्लब ने समाज सेवा में अलग पहचान बनाई है। रक्तदान को महादान बताते हुए डॉ. सुरेश बाजिया ने कहा कि यह सराहनीय पहल है। उन्होंने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए कहाकि आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो रक्तदान से परहेज करते हैं। इसे सेहत के लिए खराब मानते हैं जबकि सच्चाई यह है कि हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम दो रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है।एडिशनल एसपी नीलम चौधरी ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब ‘नशा मुक्ति’ और ‘स्वस्थ हनुमानगढ़’ थीम पर आयोजन कर रहा है, यह स्वागतयोग्य है। हर व्यक्ति के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है और हनुमानगढ़ जिले में नशे की बढती लत खतरनाक है। इसे रोकना बेहद जरूरी है। इस पर रोकथाम करना तभी संभव है जब परिवार, समाज, पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर अभियान चलाएं। उन्होंने रक्तदान शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला और अधिकाधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की।जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय ने कहाकि भटनेर किंग्स क्लब से हर वर्ग के लोग जुड़े हुए हैं। इसलिए क्लब की ओर से किए गए प्रयास खास कारगर होते हैं। नशा मुक्ति और रक्तदान शिविर प्रशंसनीय है। इसमें शहर के सभी लोगों को उत्साह के साथ भाग लेने की जरूरत है ताकि इसकी सफलता सुनिश्चित हो सके।भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि क्लब के सदस्यों की एकजुटता से रक्तदान शिविर और तिरंगा यात्रा व नशा मुक्ति जागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़ने की जरूरत है ताकि वे अपनी उर्जा का सकारात्मक उपयोग कर सकें। उन्होंने नशा मुक्ति को लेकर आने वाले समय में कुछ और आयोजन करने की बात कही।भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि क्लब का गठन सीमित उद्देश्य के साथ किया गया लेकिन धीरे-धीरे क्लब ने सदस्यों की एकजुटता के कारण समाज सेवा में मुकाम हासिल कर लिया। अब आम जन को भी क्लब से अपेक्षाएं बढ़ गई हैं, हमें इस बात का दायित्वबोध है और उसी के तहत सेवा कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इस मौके पर तरुण बंसल, कपिल गोयल, राज तिवाड़ी, कपिल सहारण, सतनाम सिंह, आशीष गौतम, विशाल मुदगिल, एडवोकेट गणेश गिलहोत्रा, राकेश मल्होत्रा, हरि चारण, प्रगट सिंह, पवन राठी, अमनदीप सिंह, चंद्रशेखर, गोपाल राम आदि मौजूद थे।
RELATED ARTICLES