हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत नगरपरिषद उपकार्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, पार्षद निरंजन नायक, पार्षद जगदीप विकी, पार्षद अशोक गौरी, पार्षद सिंगाराम, जेईएन सत्यवीर कटारिया सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। सभापति सुमित रणवां ने बताया कि शहर को हरा भरा करने के उद्देश्य से जल्द ही अभियान चलाकर शहर को हरा भरा किया जायेगा। उन्होने बताया कि शहर को हरा भरा करने के उद्देश्य नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा निर्माण स्वीकृती के साथ प्रत्येक व्यक्ति को दो पौधे लगाकर उसकी देखरेख करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है
RELATED ARTICLES