जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण, 44.87 ग्राम अफीम 31.08.2024 को प्रातः वक्त करीब 05.
00-05.45 ए0एम0 पर विकास सांगवान आई.पी.एस., पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ के
आदेशानुसार सुधा पालावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा दिव्या चौधरी,
एस.डी.एम. हनुमानगढ के नेतृत्व तथा राहुल यादव, वृताधिकारी वृत्त हनुमानगढ के
निर्देशन में सतपाल बिश्नोई पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी हनुमानगढ जंक्शन,
रामचन्द्र कस्वां पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी हनुमानगढ टाउन, श्रीमती सविता
कार्यावाहक थानाधिकारी पुलिस थाना महिला, अनिल कुमार संचित निरीक्षक पुलिस
लाईन हनुमानगढ, लालबहादूर उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर
हनुमानगढ मय जाब्ता सहित जिला कारागृह हनुमानगढ जंक्शन में आकस्मिक चैंकिग
की गई। दौराने चैंकिग जिला कारागृह से अज्ञात व्यक्ति बंदी द्वारा थैली में छुपाकर
रखी गई ॥4.87 ग्राम अफीम बरामद की जाकर अभियोग संख्या-684 / 2024 जुर्म
धारा-08 / 48 एन.डी.पी.एस. एक्ट तथा 42 कारागृह अधिनियम में दर्ज किया जाकर
अनुसंधान श्री लालबहादुर थानाधिकारी पुलिस थाना सदर हनुमानगढ के सुपुर्द किया
गया है।
हनुमानगढ़ जेल फिर सुर्खियों में
RELATED ARTICLES