हनुमानगढ़। राजकीय आईटीआई हनुमानगढ़ प्रबंध समिति के चेयरमैन बनने पर उद्योगपति शिवरतन खड़गावत का हनुमानगढ़ मैत्री चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से टाउन गौशाला के कामधेनु हाल में अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में शिवरत्न खड़गावत ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिली है, बेहतर करने का प्रयास किया है। भले वह आईटीआई चेयरमैन हो या फिर गोशाला या फिर अन्य संगठनों में बतौर पदाधिकारी। हमने अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की और उसके परिणाम भी आए। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने फिर उन्हें इस पद पर सेवा करने का मौका दिया है।
उद्योगपति शिवरतन खड़गावत ने कहाकि अपनी टीम पर भरोसा करना, उन्हें सदैव प्रोत्साहित करना और संस्थान के विकास को लेकर समर्पित व ईमानदारीपूर्वक प्रयास करना ही दक्ष नेतृत्व के लक्षण हैं। इसी से आप सफलता का सोपान तय कर सकते हैं। उन्होंने सरकारी आईटीआई में दी जा रही सुविधाओं से आम परिवार के बच्चों को फायदा पहुंचाने के लिए समाज को आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने भटनेर किंग्स क्लब के सेवा प्रकल्पों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे आगे बनाए रखने की उम्मीद जताई।
ट्रस्ट के सचिव राजेन्द्र बैद ने कहाकि शिवरतन खड़गावत हनुमानगढ़ औद्योगिक जगत के गौरव हैं। इनसे हमेशा कुछ खास करने की प्रेरणा मिलती रहती है। सरकार ने बेहतरीन निर्णय किया है। खड़गावत के नेतृत्व में सरकारी आईटीआई फिर बुलंदियां छूएंगी।
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहाकि खड़गावत भले इंसान हैं। साफगोई से अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। ईमानदारी व लगन से जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए विख्यात हैं। इसलिए सरकार ने उचित व्यक्ति का चयन किया है। इससे सरकारी आईटीआई के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ेगा।
मैत्री क्लब के सदस्य व जिला अंहिसा बोर्ड के संयोजक तरूण विजय ने कहाकि खड़गावत का व्यक्तित्व प्रेरणास्पद है। हर उम्र के लोगों के लिए उनका जीवन अनुकरणीय है। हम सबको इनसे मिलकर सकारात्मकता का संदेश मिलता है। आज इनको सम्मानित करते हुए हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
सदस्य सुशील जैन ने कहाकि उद्योगपति शिवरतन खड़गावत हमारे परिवार के मुखिया हैं। निजी तौर पर और भटनेर किंग्स क्लब के तौर पर भी। इनके पुत्र गौरव खड़गावत भटनेर किंग्स क्लब के वरिष्ठ सदस्य हैं। हम सब समाज सेवा में कुछ खास करने का प्रयास करते हैं।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमपी शर्मा ने कहाकि खड़गावत का हनुमानगढ़ के विकास में बड़ा योगदान रहा है। वे शुरू से औद्योगिक संस्थान के माध्यम से सैकड़ों लोगों को रोजगार मुहैया करवाते रहे हैं।
इस मौके पर व्यापारी नेता बालकृष्ण गोल्याण, पार्षद अर्चित अग्रवाल, गौशाला अध्यक्ष मनोहरलाल बंसल, जगपाल सिंह, संदीप सिंह, नीरज कुमार सिंघल, खानचंद भारवानी, अशोक जिन्दल, तरूण विजय, विनोद मोदी, श्रीरत्न बिहाणी, कमल खदरीया, विनोद बांठिया, राजीव गुप्ता, दिनेश गर्ग, विनोद स्वामी, सुरेन्द्र खदरीया, सुशील जैन, बीएल पारीक, एसपी गर्ग, सुभाष बंसल, प्रशांत भारतीय, ओमप्रकाश गर्ग, सुरेन्द्र कुमार मित्तल, रविन्द्र कुमार गर्ग, सुरेन्द्र कोठारी, एमपी शर्मा, ओमप्रकाश अग्रवाल, पवन धमीजा, अनिल, राजेन्द्र बैद, नीरज सिंगल व अन्य सदस्य मौजूद थे।