HomeSportsBlogउद्योगपति शिवरतन खड़गावत का हनुमानगढ़ मैत्री चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से टाउन...

उद्योगपति शिवरतन खड़गावत का हनुमानगढ़ मैत्री चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से टाउन गौशाला के कामधेनु हाल में अभिनंदन किया

हनुमानगढ़। राजकीय आईटीआई हनुमानगढ़ प्रबंध समिति के चेयरमैन बनने पर उद्योगपति शिवरतन खड़गावत का हनुमानगढ़ मैत्री चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से टाउन गौशाला के कामधेनु हाल में अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में शिवरत्न खड़गावत ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिली है, बेहतर करने का प्रयास किया है। भले वह आईटीआई चेयरमैन हो या फिर गोशाला या फिर अन्य संगठनों में बतौर पदाधिकारी। हमने अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की और उसके परिणाम भी आए। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने फिर उन्हें इस पद पर सेवा करने का मौका दिया है।
उद्योगपति शिवरतन खड़गावत ने कहाकि अपनी टीम पर भरोसा करना, उन्हें सदैव प्रोत्साहित करना और संस्थान के विकास को लेकर समर्पित व ईमानदारीपूर्वक प्रयास करना ही दक्ष नेतृत्व के लक्षण हैं। इसी से आप सफलता का सोपान तय कर सकते हैं। उन्होंने सरकारी आईटीआई में दी जा रही सुविधाओं से आम परिवार के बच्चों को फायदा पहुंचाने के लिए समाज को आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने भटनेर किंग्स क्लब के सेवा प्रकल्पों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे आगे बनाए रखने की उम्मीद जताई।
ट्रस्ट के सचिव राजेन्द्र बैद ने कहाकि शिवरतन खड़गावत हनुमानगढ़ औद्योगिक जगत के गौरव हैं। इनसे हमेशा कुछ खास करने की प्रेरणा मिलती रहती है। सरकार ने बेहतरीन निर्णय किया है। खड़गावत के नेतृत्व में सरकारी आईटीआई फिर बुलंदियां छूएंगी।
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहाकि खड़गावत भले इंसान हैं। साफगोई से अपनी बात कहने के लिए जाने जाते हैं। ईमानदारी व लगन से जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए विख्यात हैं। इसलिए सरकार ने उचित व्यक्ति का चयन किया है। इससे सरकारी आईटीआई के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ेगा।

मैत्री क्लब के सदस्य व जिला अंहिसा बोर्ड के संयोजक तरूण विजय ने कहाकि खड़गावत का व्यक्तित्व प्रेरणास्पद है। हर उम्र के लोगों के लिए उनका जीवन अनुकरणीय है। हम सबको इनसे मिलकर सकारात्मकता का संदेश मिलता है। आज इनको सम्मानित करते हुए हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

सदस्य सुशील जैन ने कहाकि उद्योगपति शिवरतन खड़गावत हमारे परिवार के मुखिया हैं। निजी तौर पर और भटनेर किंग्स क्लब के तौर पर भी। इनके पुत्र गौरव खड़गावत भटनेर किंग्स क्लब के वरिष्ठ सदस्य हैं। हम सब समाज सेवा में कुछ खास करने का प्रयास करते हैं।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमपी शर्मा ने कहाकि खड़गावत का हनुमानगढ़ के विकास में बड़ा योगदान रहा है। वे शुरू से औद्योगिक संस्थान के माध्यम से सैकड़ों लोगों को रोजगार मुहैया करवाते रहे हैं।

इस मौके पर व्यापारी नेता बालकृष्ण गोल्याण, पार्षद अर्चित अग्रवाल, गौशाला अध्यक्ष मनोहरलाल बंसल, जगपाल सिंह, संदीप सिंह, नीरज कुमार सिंघल, खानचंद भारवानी, अशोक जिन्दल, तरूण विजय, विनोद मोदी, श्रीरत्न बिहाणी, कमल खदरीया, विनोद बांठिया, राजीव गुप्ता, दिनेश गर्ग, विनोद स्वामी, सुरेन्द्र खदरीया, सुशील जैन, बीएल पारीक, एसपी गर्ग, सुभाष बंसल, प्रशांत भारतीय, ओमप्रकाश गर्ग, सुरेन्द्र कुमार मित्तल, रविन्द्र कुमार गर्ग, सुरेन्द्र कोठारी, एमपी शर्मा, ओमप्रकाश अग्रवाल, पवन धमीजा, अनिल, राजेन्द्र बैद, नीरज सिंगल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Previous article
Next article
नशा समाज की जड़ों को कर रहा कमजोर- तरूण विजय- इंदिरा गांधी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में संकल्प फाउंडेशन द्वारा नशा मुक्त भारत पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजनहनुमानगढ़। संकल्प फाउंडेशन हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा इंदिरा गांधी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्त भारतश् विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान प्राइवेट कॉलेज एसोशिएशन के उपाध्यक्ष तरुण विजय थे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, नशा हमारे समाज की जड़ों को कमजोर कर रहा है। युवा पीढ़ी को इससे दूर रखने के लिए शिक्षण संस्थानों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकल्प फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष और लोक अभियोजक दिनेश दाधीच ने की। उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए कहा, नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए ऐसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं। हमें मिलकर इस सामाजिक बुराई को समाप्त करना होगा। मुख्य वक्ता एडिशनल सीएमएचओ सुनील विद्यार्थी ने अपने संबोधन में कहा, नशा मुक्ति के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का सुदृढ़ होना आवश्यक है। हमें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। बाल कल्याण समिति के सदस्य विजय सिंह चौहान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने विचार रखते हुए कहा, ष्नशा बच्चों और युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बनाता है। हमें उन्हें सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। विद्यालय के निदेशक दयाराम सेन ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा, ष्नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हमारी शिक्षण संस्थाओं को लगातार प्रयास करने होंगे। हमें बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना होगा और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना होगा। प्रधानाचार्य रमेश सेन ने अपने संबोधन में कहा, ष्विद्यालयों का दायित्व है कि वे नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर छात्रों को जागरूक करें। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल उनकी लेखन क्षमता को बढ़ाती हैं, बल्कि सामाजिक जागरूकता भी फैलाती हैं। सभी अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। निबंध प्रतियोगिता की जिम्मेदारी विद्यालय के अध्यापक गोकुलनाथ को सौंपी गई थी। प्रतियोगिता में मीनाक्षी कुमारी (कक्षा 11) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कोमल (कक्षा 12) ने द्वितीय स्थान और अंजू बानो (कक्षा 12) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर संकल्प फाउंडेशन और विद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Nav Rathan Bharat Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes