HomeSportsBlogसमर्पित भाव से काम करने वालों का प्रोत्साहन जरूरी वन्दना आर्य

समर्पित भाव से काम करने वालों का प्रोत्साहन जरूरी वन्दना आर्य

चूरू, 04 अक्टूबर। पंचायत समिति सभागार, राजगढ़ में नीति आयोग के आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पूर्णता अभियान समापन समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। अतिरिक्त विकास अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि हम सबको मिलकर ग्रामीण विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिये समर्पित प्रयास कर अपने ब्लॉक को हर पैरामीटर पर सम्पूर्णता की ओर लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वालों का सम्मान होना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि के रूप मे हेमराज गागडवास, मुख्य आयोजना अधिकारी पूजा मीणा, सीबीईओ बबलेश शर्मा, सहायक विकास अधिकारी व कार्यक्रम प्रभारी विजयदान, ब्लॉक कृषि अधिकारी सोमवीर भालोटिया, बीपीएम हरिनारायण सांवरिया, पीएमओ राजगढ़ डॉ हर्षिता राव व डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ इरफान मंचस्थ रहे। विजयदान ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के बारे में और इसके अन्तर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताते हुए ब्लॉक को आशान्वित से प्रेरणादायी बनाने की बात कही। जनप्रतिनिधि हेमराज गागडवास ने गांवों के विकास पर बल दिया और योजनाओं के प्रबंधन व क्रियान्वयन को जमीनी स्तर पर ग्राम सभा के माध्यम से बनाने व लागू करने की बात कही। सीबीईओ बबलेश शर्मा ने अभियान के तहत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि आज सरकारी स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में चाहे परीक्षा परिणाम हो या खेल हो हर जगह टॉप कर रहे हैं और ब्लॉक शिक्षा विभाग नीति आयोग के निर्देशानुसार हर गतिविधियों में अग्रणी रहा है।

ब्लॉक कृषि अधिकारी सोमवीर सिंह ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का लक्ष्य उनके विभाग ने आधी समय सीमा में ही हासिल कर लिया है। उन्होंने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाएं और आम किसान कैसे उनका लाभ हासिल करें, इसके बारे में बताते हुए कृषि विभाग की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

डब्ल्यूएचओ के जिला प्रभारी डॉ इरफान सैयद ने जीरो डोज, पूर्ण टीकाकरण के बारे में आंकड़े साझा करते हुए सभी विभागों से सामंजस्य स्थापित करते हुए ब्लॉक को टीकाकरण में एस्पिरेशनल से इंस्पिरेशनल की ओर ले जाने पर बल दिया। नीति आयोग के एबीएफ वसीम अहमद सैयद ने सम्पूर्णता अभियान के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए गये उत्कृष्ट कार्यों  के बारे में बताया। अतिरिक्त विकास अधिकारी अशोक कुमार ने आए हुए सभी मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस समारोह में स्वास्थ्य विभाग से नर्सिंग ऑफिसर पूनम बाई को संस्थागत प्रसव के लिए, एएनएम सुनीता को एएनसी रजिस्ट्रेशन के लिये, महिपाल सिंह सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर चांदगोठी, नविता सीएचओ सुरतपुरा  को एनसीडी स्क्रीनिंग के लिये,  अजीत सिंह शेखावत उपजिला अस्पताल राजगढ़ को टीबी केस मॉनिटरिंग के लिए, महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला पर्यवेक्षक नीलम शर्मा, पिंकी वर्मा, दीपक को आईसीडीएस के विभिन्न इंडिकेटर्स पर उल्लेखनीय प्रगति के लिये

कृषि विभाग से सोमवीर सिंह व  रामकिशन को सोईल हैल्थ कार्ड के लिये, राजीविका से हरिनारायण सांवरिया व सरिता सीएलएफ सिद्धमुख को मंचस्थ अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

समारोह स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से डायबिटीज व ब्लड प्रेशर की जांच का कैंप लगाया गया, राजीविका की ओर से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गोद भराई व अन्न प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समारोह के अन्त में सम्पूर्णता अभियान की शपथ दिलाई गई। हस्ताक्षर अभियान के रूप में सभी अतिथियों ने अपने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र कुमार ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Nav Rathan Bharat Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes