राजस्थान एथेलेटिक्स संघ एवं एसकेडी युनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में अयोजित एक दिवसीय 3rd नीरज चोपड़ा राजस्थान स्टेट ओपन जैवलीन थो चैंपियनशिप 2024 का आगाज बुधवार 7 अगस्त 2024 माननीय अतिथियों की गरिमामय उपस्थिती में सुबह 9 बजे श्री खुशालदास विश्वविद्यालय परिसर में होगा।श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के खेल निर्देशक प्रॉ डॉ. रविन्द्र सिंह सुमल व संजय बिश्नोई सेक्रेटरी एथेलेटिक्स ने बताया कि इसमें पुरुष एवं महिला 14 वर्ष, 16 वर्ष, 18 वर्ष व 18 वर्ष से उपर चार केटेगिरी (श्रेणी) के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इसमें 200 खिलाड़ियों का पंजीयन हुआ है। इसमें राजस्थान के कई जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे।।अध्यक्ष बाबुलाल जुनेजा ने बताया कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ खेल में भी अहम भूमिका निभानी चाहिए जिससे उनका शारीरिक और मानसीक विकास पूर्णता से परिपक्व होता है। ऐसे में राजस्थान स्टेट ओपन जैवलीन थ्रो चैपीयनशीप 2024 प्रतियोगिता के लिए एसकेडी यूनिवर्सिटी को चुनना एवं इसकी भागेदारी होना बहुत ही हर्ष की विषय है ।मेनेजिंग डायरेक्टर दिनेश जुनेजा ने कहा कि गत 2 वर्षों की तुलना में अबकी बार तीसरी चैंपियनशिप में 200 खिलाड़ियों का पंजियन हुआ है। यह खिलाडियों की खेल के प्रति रुचि एवं जाग्रति दर्शाता है। मैं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पंजियन खिलाडियों को अग्रिम शुभकामनाएं देता है।
एसकेडी में भाला फेंक प्रतियोगिता आज
RELATED ARTICLES