> खाराखेड़ा ब्लाईड मर्डर का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार। > लूट के उदेश्य से ढाणी में अकेली रह रही महिला की हत्या। ➤ FSL/DOG SQUAD ने जुटाये साक्ष्य । > अलग-अलग 04 टीमों का गठन कर आरोपी की शीघ्र पहचान कर गिरफतार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 14.12.2024 को वक्त करीब 11:30 एएम पर पुलिस थाना टिब्बी पर सूचना प्राप्त हुई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ढाणी में अकेली रह रही वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़, CO संगरिया एवं थानाधिकारी पुलिस थाना टिब्बी मय जाब्ता के नौका पर पहुँचे। मौके पर पहुंच मृतका की हत्या कर सोने चांदी के जेवरात लूट करने की तस्दीक हुई तथा हत्या, लूट करने के उद्देश्य से ही करनी पायी गयी। जिस ८ मुकदमा न0 512/2024 धारा 103(1), 309(4), 332 (बी) भारतीय न्याय संहिता 2023 पुलिस थाना टिब्बी पर दर्ज कर अनुसंधान धर्मपाल सिंह पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना द्वारा शुरू किया गया। मन अरशद अली पुलिस अधीक्षक हनुमागनढ द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना टिब्बी पर जाकर आरोपियो की जल्द गिरफतारी हेतु FSL तथा DOG SQUAD गंगानगर को बुलाकर घटनास्थल पर भेज कर साक्ष्य संकलित करवाये एवं 04 टीमें गठित कर टीम व अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर जनेश तंवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ एवं कर्ण सिंह वृताधिकारी दूत संगरिया के निकटतम सुपरविजन में गठित टीमो ने घटना स्थल के आस पास के ऐरिया एंड गांवो में अज्ञात मुल्जिमान की तलाश एवं सीसीटीवी फुटेज चेक किये व दर्जनो संदिग्धों को राउण्डअप कर पूछताछ की गई। टीमों द्वारा किये गये अथक प्रयासों व तकनीकी साक्ष्यों तथा आसूचना के आधार पर मुल्जिम हरिसिंह उर्फ राजु खाराखेडा पुलिस थाना टिब्बी को उसके घर से दस्तयाब किया जाकर वाद अनुसंधान के हत्या व लूट करना पाये जाने पर गिरफतार किया गया। लूटे गये सामान की पूख्ता सूचना प्राप्त हो गयी है जिनमे सोने चांदी के जेवरात है। पुलिस टीमः धर्मपाल सिह पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना टिल्ली, भूपसिंह सउनि इंचार्ज पुलिस चौकी सुरेवाला, सुखचैन हैडकानि 03 इंचार्ज पुलिस चौकी बशीर, दिनेश कुमार हैडकानि 33, श्रवण कुमार कानि 279, राजेश कुमार कानि 394, रामपाल कानि 1160 विशेष भूमिका- भूपसिंह सउनि इंचार्ज पुलिस चौकी सुरेवाला, पुलिस थाना टिब्बी को अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा प्रशसा पत्र तथा नगद ईनाम से सम्मानित किया जायेगा। नाम पता मुल्जिमः हरिसिंह उर्फ राजू पुत्र महेन्द्र सिंह बांवरी उम्र 32 साल निवासी वार्ड न० 07 खाराखेडा पुलिस थाना टिब्बी को गिरफतार किया गया।
> खाराखेड़ा ब्लाईड मर्डर का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार लूट के उदेश्य से ढाणी में अकेली रह रही महिला की हत्या।
RELATED ARTICLES