टिब्बी,16 दिसंबर (प्रभु राम):
कस्बे के स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय में सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत टिब्बी ब्लॉक स्तर पर मानस अभियान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जिला कलक्ट के निर्देशन और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एसडीएम सत्यनारायण सुथार, कार्यक्रम अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय के ब्लॉक नोडल प्राचार्य डॉ. सुभाष सोनी, और विशिष्ट अतिथि व निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. भरत कुमार मंडावी, कैलाश भंडारी, और आरपी आत्माराम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार जाखड़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में नशा मुक्त समाज की आवश्यकता और युवा शक्ति के सकारात्मक योगदान पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष एसडीएम सत्यनारायण सुथार ने नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने में ऐसे आयोजनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. भरत कुमार माड़ावी ने छात्रों के रचनात्मक कार्यों की सराहना की।
प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रथम स्थान स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय, टिब्बी, द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय, टिब्बी, और तृतीय स्थान आदर्श ग्रामीण महाविद्यालय, मिर्जेवाला मेर ने प्राप्त किया। विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय का स्टाफ, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा।