हनुमानगढ़। जिले के निजी व राजकीय चिकित्सको ने कोलकता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म के बाद महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। देर शाम कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च में शामिल चिकत्सिकों व आमजन ने कैंडल मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित कर आरोपियों की गिरफ्तारी व मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा की मांग की। हाथों में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों व आमजन ने कहा कि कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुए अमानवीय घटना के खिलाफ व मृतका को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला है। इस मौके पर दो मिनट मौन रह कर श्रद्धांजलि भी दी गई। इस मौके पर डॉ प्रताप सिंह, डॉ मदन सिंह, डॉ पारस जैन, डॉ निशात बतरा, डॉ भाम्भू, डॉ गेट, पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर, एनएसयूआई से लोकेन्द्र ंिसह भाटी, रामनिवास मेघवाल, सरपंच रोहित स्वामी, केमिस्ट एसोसिएशन संरक्षक खजानचंद, बंटी मिड्ढ़ा, मदन बेनीवाल, अनुज सहारण, दीपक गुरूकृपा, बालकृष्ण, गगन, डॉ विकास चौधरी, डॉ सुमेश खीचड़, अनिल खीचड़ (पूर्व उपसभापति ), संदीप सिहाग (विधानसभा अध्यक्ष ), अरविन्द मेघवाल, स्वर्ण सिह व अन्य डॉक्टर व आमजन मौजूद थे।
जिले के निजी व राजकीय चिकित्सको ने कोलकता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म के बाद महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। देर शाम कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया
RELATED ARTICLES