जिस्मफरोशी के मामले में तीन महिलाओं समेत छह आरोपियों को जेल भेजा
श्रीगंगानगर।हनुमानगढ़ रोड़ पर अंध विद्यालय के पास एक होटल में देह व्यापार के धंधे में गिरफ़तार तीन महिलाओं समेत छह लोगों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, वहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। सीओ सिटी बी. आदित्य की अगुवाई में पुलिस ने शुक्रवार रात हनुमानगढ़ रोड पर एप्पल इन होटल में दबिश देकर 30 वर्षीय मीना पत्नी शिवशंकर निवासी 73/21हार्टस बगीची पीर जी रामबाग रोड नियर प्रतापगढ़ मेट्रो स्टेशन मल्लिकागंज, उत्तर दिल्ली, 22 वर्षीय गुरमन सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह निवासी पदमपुर क्षेत्र गांव 49 आर बी, 19 वर्षीय गुनगुन पत्नी अमरजीत सिंह निवासी मनीमांझारा न्यू बाजार सेक्टर 13 चंडीगढ़, 22 वर्षीय रोबिना पत्नी रोहित कुमार निवासी मनीमांझारा न्यू बाजार सेक्टर 13 चंडीगढ़, 23 वर्षीय शिवराज पटेल पुत्र लखन पटेल निवासी एसएसबी रोड गली नंबर 3 और 21 वर्षीय सौरभ मोंगा उर्फ विक्की मोंगा पुत्र विनोद मोंगा निवासी वार्ड नंबर 4 पदमपुर को वेश्यावृत्ति करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के कब्जे से वेश्यावृत्ति के 23 हजार 900 रुपए जब्त की।
महिला थानाधिकारी ज्योति नायक ने इन आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया वहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
वॉट्सएप ग्रुप पर मिली ग्राहकों की लंबी सूची
जांच अधिकारी सीओ सिटी आइपीएस बी आदित्य ने बताया कि चंडीगढ़ और दिल्ली की इन महिलाओं ने अपने वॉट्सएप ग्रुप बनाकर ग्राहकों की लंबी सूची तैयार की हुई थी। ये महिलाएं एक महीने के लिए होटल में आती हैं और फिर नए शहर में रवाना हो जाती हैं। सीओ सिटी ने बताया कि एक शहर से दूसरे शहर में आवाजाही करने वाली इन महिलाओं के माध्यम से पूरा रैकेट चलाया जा रहा है। जहां ज्यादा ग्राहक होते हैं, वहां करीब एक महीने तक ये महिलाएं रहती हैं और अपना धंधा चलाती हैं। इस खेल में होटल के संचालक भी शामिल होते हैं।
बदल दिया होटल का नाम
सीओ सिटी ने बताया कि यह होटल एप्पल इन है, पहले इस होटल का नाम आरजे-13 था। इस होटल की आरजे 13 होने से सीधा प्रभाव पड़ रहा था, ऐसे में संचालकों ने इस होटल को नाम परिवर्तित कर दिया। होटल के संचालकों की भूमिका के बारे में गहनता से पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुरानी आबादी के कई होटल भी पुलिस की रडार पर हैं। वहां भी ऐसे धंधे होने की जानकारी मिली है। जांच अधिकारी का कहना था कि शहर के होटलों में औचक कार्रवाई भी कराई जा रही है।