, 15 दिसम्बर। राजस्थान जुडिशल सर्विस (RJS) 2024 के परिणामों में राजस्थान टॉप करके अग्रवाल समाज का नाम रोशन करने वाली बिटिया राधिका बंसल (हनुमानगढ़) को “अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल” (अग्रोहा) में महालक्ष्मी वरदान दिवस के शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने राधिका को स्मृति चिन्ह भेंट कर समाज का नाम रोशन करने के लिए उन्हें शाबाशी एवं शुभकामनाएं दी।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग ने राधिका बंसल को सम्मानित करते हुए कहा कि राधिका ने अपनी कठिन मेहनत, समर्पण और लगन से न केवल अपनी व्यक्तिगत सफलता को हासिल किया है, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बनी हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि जब उद्देश्य साफ हो, तो कोई भी मुश्किल कठिन नहीं होती। राधिका के इस अद्भुत कार्य को देखकर हमारी युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती है कि वे भी अपने सपनों को साकार करें और समाज की सेवा में योगदान दें। आर.जे.एस. राधिका बंसल के अग्रोहा में सम्मानित होने पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष अमरनाथ सिंगला और महिला जिला अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने खुशी जाहिर की है।
राजस्थान टॉप कर जज बनी राधिका बंसल का अग्रोहा शक्तिपीठ में सम्मान
RELATED ARTICLES