श्रमिकों की समस्याओं को लेकर राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन, जयपुर में घेराव करने की दी चेतावनी
हनुमानगढ़. राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के राज्यव्यापी आह्वान पर श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय पर बुधवार को प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया गया। इसके बाद श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। निर्माण यूनियन के जिला महामंत्री बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि कोविड-19 के दौरान कल्याण बोर्ड से सेंश की राशि जो 384.50 करोड रुपए थी, उसको राज्य सरकार ने बिना बोर्ड की इजाजत के पैसा उठा लिया जो आज तक वापस नहीं किया। पूरे प्रदेश में 30 लाख के करीब मजदूरों की डायरियां बनी हुई है। जिसमें से सिर्फ 16 लाख ही डायरियां चालू है। बाकी डायरियां वेरिफिकेशन के नाम पर जो मैसेज किया जाता है वह अनपढ़ मजदूर नहीं देख पाते। इस कारण वह डायरियां बंद हो चुकी है। इसलिए वेरिफिकेशन के लिए नोटिस भेजा जाए। वहीं शुभ लक्ष्मी योजना, मजदूरों की साइकिल देने की योजना, टूल किट, दुर्घटना, मकान लोन प्रसुति योजना जैसी मजदूरों के कल्याणकारी जो योजनाएं थी उन तमाम योजनाओं को करीब 5 साल से बंद कर रखा है। इससे निर्माण श्रमिकों में रोष है। इन समस्याओं को लेकर ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई है। वक्ताओं ने बताया कि अगर उक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सितंबर में पूरे राजस्थान का निर्माण श्रमिक राजधानी पर प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शन करने वालों में निर्माण यूनियन के प्रदेश कमेटी सदस्य बसंत सिंह, सुरेंद्र सोनी, हनुमानगढ़ तहसील अध्यक्ष सेवक सिंह, जसविंदर सिंह, सुरेश भरोटिया आदि शामिल थे।
श्रमिकों की समस्याओं को लेकर राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन, जयपुर में घेराव करने की दी चेतावनी
RELATED ARTICLES