HomeHanumangarhराव चंद्रबरदाई जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को जंक्शन...

राव चंद्रबरदाई जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को जंक्शन की दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में हुआ

हनुमानगढ़। सर्वभाट राव ऑल इंडिया फाउण्डेशन द्वारा आयोजित राव चंद्रबरदाई जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को जंक्शन की दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वभाट राव ऑल इंडिया फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्षा निर्मला राव, विधायक गणेशराज बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित रणवां, प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, यूरोलोजिस्ट सर्जन डॉ. अमीलाल भाट, डॉ. सुखदेव राय, दलीप कुमार राव, शिवलाल खरेड़, रमेश कुमार ख्ंाडीप, मदन भोलावत, सुनील जग्गा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप उर्फ प्रकाश राव ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने रावचंन्द्रबरदाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि मेने समाज से वायदा किया था कि राव चन्द्रबरदाई जयंती की जयंती पर समाज द्वारा समाज के पढ़ने वाले बच्चों के लिए छात्रावास के नगरपरिषद बोर्ड की बैठक में भूमि आवंटित करवाने की धोषणा करते हुए कहा कि भाट समाज में अनेकों प्रतिभाएं है और वह गांव से शहर में पढ़ने के लिए आती है और जब समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप उर्फ प्रकाश नाथ ने धर्मशाला की जगह छात्रावास के लिए जगह मांगी तो मै बेहद प्रसन्न हुआ और मैने आश्वासन दिया था कि जब भी मै कभी आपके कार्यक्रम में आउगा तो उक्त छात्रावास की जगह की धोषणा करूगा। नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने समाज के आग्रह पर सूरतगढ़ फाटक सैन्ट्रल जेल के सामने चौक बनाने की मांग को आगामी बोर्ड बैठक में सदन में बहुमत ने प्रस्ताव पारित कर चौक उपलब्ध करवाने की धोषणा की। कार्यक्रम के तहत समाज की 300 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाकवि चंद्रवरदाई जी के 32 वीं पीढ़ी के वंशज शंभू जी राव गुजरात ने भी विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्मला राव, कैलाश,डॉ सुखदेव, डॉक्टर सोनाली राव, डॉक्टर अमीलाल, शिवकुमार, दिलीप राव, मदन बोलावत, सरपंच सुमन सांखला, कश्मीरी लाल, राधेश्याम, रामकुमार, अमर सिंह, कैलाश चंद्र, महेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, सोहनलाल, प्रेम कुमार, रघुवीर, रमेश खंडित, सुनील जाग, मंजू देवी, मनीराम, अविनाश मा. बलराम, मगतराम बनवारी लाल सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पद पर शिवकुमार राव नागोर व उपाध्यक्ष नरपत सिह राखी .प्रदेश महासचिव  दलीप कुमार राव घडसाना को मनोनीत किया गया। समाज को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप ने  शिक्षित समाज की स्थापना करने पर जोर दिया शिक्षित समाज ही विकसित भारत का हिस्सा बन सकता है समाज को एकता के सूत्र में बाँधने का मुल मंत्र संगठन को मजबूत करना है। उन्होने विधायक व सभापति का धन्यवाद ज्ञापित किया।

3 Attachments • Scanned by Gmail

हनुमानगढ़। सर्वभाट राव ऑल इंडिया फाउण्डेशन द्वारा आयोजित राव चंद्रबरदाई जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को जंक्शन की दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वभाट राव ऑल इंडिया फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्षा निर्मला राव, विधायक गणेशराज बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित रणवां, प्राईवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, यूरोलोजिस्ट सर्जन डॉ. अमीलाल भाट, डॉ. सुखदेव राय, दलीप कुमार राव, शिवलाल खरेड़, रमेश कुमार ख्ंाडीप, मदन भोलावत, सुनील जग्गा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप उर्फ प्रकाश राव ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने रावचंन्द्रबरदाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि मेने समाज से वायदा किया था कि राव चन्द्रबरदाई जयंती की जयंती पर समाज द्वारा समाज के पढ़ने वाले बच्चों के लिए छात्रावास के नगरपरिषद बोर्ड की बैठक में भूमि आवंटित करवाने की धोषणा करते हुए कहा कि भाट समाज में अनेकों प्रतिभाएं है और वह गांव से शहर में पढ़ने के लिए आती है और जब समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप उर्फ प्रकाश नाथ ने धर्मशाला की जगह छात्रावास के लिए जगह मांगी तो मै बेहद प्रसन्न हुआ और मैने आश्वासन दिया था कि जब भी मै कभी आपके कार्यक्रम में आउगा तो उक्त छात्रावास की जगह की धोषणा करूगा। नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने समाज के आग्रह पर सूरतगढ़ फाटक सैन्ट्रल जेल के सामने चौक बनाने की मांग को आगामी बोर्ड बैठक में सदन में बहुमत ने प्रस्ताव पारित कर चौक उपलब्ध करवाने की धोषणा की। कार्यक्रम के तहत समाज की 300 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाकवि चंद्रवरदाई जी के 32 वीं पीढ़ी के वंशज शंभू जी राव गुजरात ने भी विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्मला राव, कैलाश,डॉ सुखदेव, डॉक्टर सोनाली राव, डॉक्टर अमीलाल, शिवकुमार, दिलीप राव, मदन बोलावत, सरपंच सुमन सांखला, कश्मीरी लाल, राधेश्याम, रामकुमार, अमर सिंह, कैलाश चंद्र, महेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, सोहनलाल, प्रेम कुमार, रघुवीर, रमेश खंडित, सुनील जाग, मंजू देवी, मनीराम, अविनाश मा. बलराम, मगतराम बनवारी लाल सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष पद पर शिवकुमार राव नागोर व उपाध्यक्ष नरपत सिह राखी .प्रदेश महासचिव  दलीप कुमार राव घडसाना को मनोनीत किया गया। समाज को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप ने  शिक्षित समाज की स्थापना करने पर जोर दिया शिक्षित समाज ही विकसित भारत का हिस्सा बन सकता है समाज को एकता के सूत्र में बाँधने का मुल मंत्र संगठन को मजबूत करना है। उन्होने विधायक व सभापति का धन्यवाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Nav Rathan Bharat Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes