परिवहन एवम् सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा “परवाह” (Care) थीम के तहत जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज जिला परिवहन कार्यालय हनुमानगढ़ द्वारा परिवहन निरीक्षक अमित सुड्डा के नेतृत्व में रतनपुरा चौराहे पर वाहनों पर रेडियम टेप लगाई गई जिससे रात्रिकालीन ओर धुंध में बचा जा सके।सड़क सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चालकों को सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने के लिया समझाया गया ओर उसके उपरांत प्रवर्तन की कार्यवाहीं करते हुए चालान बनाए गए ।यह अभियान पूरे माह चलेगा जिसके तहत विद्यालय में जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। सार्वजनिक स्थानों पर गुड सेमर्टियन के पोस्टर चस्पा कर लोगो को इसके बारे में समझाया गया ओर सड़क सुरक्षा के तहत घायलों की मदद कर अच्छे मददगार बनने की समझाइश की गई।