HomePoliticsजिले में मजबूत होगा सड़क तंत्र

जिले में मजबूत होगा सड़क तंत्र

आवागमन होगा आसान, बढ़ेगी जिले की प्रगति

बजट में जिले को सड़कों और हाईवे की सौगातें बढ़ेगा व्यापार, आर्थिक अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

हनुमानगढ़, 1 अगस्त। प्रदेश की प्रगति में मजबूत सड़क तंत्र का महत्वपूर्ण योगदान होता है। राज्य सरकार इसी भावना के अनुरूप सड़कों के सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण कार्य करा रही है। सड़कों के निर्माण में कमी नहीं रखी जा रही है। हाल ही राज्य बजट में जिले को मिली सड़कों और हाईवे की सौगातों से हर वर्ग में खुशी है।

जिले में बिछने वाले सड़कों के मजबूत जाल से आवागमन अधिक आसान और सुविधाजनक होगा। वहीं, मुख्यमंत्री की विकसित राजस्थान संकल्पना भी साकार होगी। बजट घोषणाओं के साथ ही सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद दिया जा रहा है। साथ ही, जिला कलेक्टर के निर्देशन में संबंधित विभाग घोषणाओं पर नियमित मौका निरीक्षण भी कर रहे हैं।

सड़क बिछाने के प्रस्ताव तैयार, स्वीकृतियां मिलना शुरू

जिले में 20 करोड़ 18 लाख रुपए लागत से भादरा शहर से राजपुराबास, डुंगराना, बोझला होते हुए मलसीसर तक 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। वहीं, 25 करोड़ रुपए लागत से 8 किलोमीटर भादरा में साहवा से राजगढ़ सड़क तक बाईपास निर्माण होगा। इसकी डीपीआर के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रस्ताव मुख्यालय भेजे जा चुके है। साथ ही, 5 करोड़ रुपए लागत से भद्रकाली मंदिर को जोड़ने वाली 6.50 किलोमीटर सड़क का चौडाईकरण का कार्य की घोषणा की गई। इसके तहत हनुमानगढ़ टाउन से भद्रकाली मंदिर तक 6 किमी लम्बाई में सड़क को सिंगल लेन से 2 लेन चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियों के प्रस्ताव भेजे गए हैं।

200 करोड़ रुपए लागत से बाईपास कार्य

बजट में हनुमानगढ़ में सूरतगढ़ सड़क से संगरिया सड़क तक बाईपास सड़क सम्बन्धी कार्य 200 करोड़ रुपए से कराने की घोषणा हुई। इसमें हनुमानगढ़ में संगरिया सड़क को रावतसर सड़क तक जोड़ते हुए लगभग 13 किमी. लम्बाई में बाईपास सड़क का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसमें एक आरओबी एवं एक उच्चस्तरीय पुल निर्माण होगा। इसके साथ ही. भूमि का अधिग्रहण, यूटिलिटी शिफ्टिंग किया जाएगा। बाईपास सड़क की 1.50 करोड़ रुपए लागत से डीपीआर बनाने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु प्रस्ताव मुख्यालय भेजे गए है।

अंडरब्रिज से कम होगा 8 कि.मी का सफर

जिले में 6 करोड़ रुपए की लागत से शेरेका और तलवाड़ा झील के मध्य रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। यहां 2-3 जीजीआर के ग्रामीणों को लेवल क्रासिंग नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत राठीखेड़ा तक पहुंचने के लिए 8 कि.मी घूम कर जाना पड़ता है। अंडर ब्रिज बनने से दूरी कम होगी और आवागमन सुविधाजनक बनेगा।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे जिले से गुजरेगा

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण श्रीगंगानगर से कोटपुतली तक 290 कि.मी लम्बाई में किया जाना प्रस्तावित है। यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे हनुमानगढ़ से होकर गुजरना प्रस्तावित है। यहां 4 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से रावतसर के प्रेमनगर से थालड़का तक 9 किलोमीटर लम्बाई की सड़क का निर्माण किया जाएगा। वहीं, 26 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से पीलीबंगा से गोलूवाला वाया लोंगवाला, अयालकी सड़क का निर्माण 18 कि.मी लम्बाई में होगा।

“बजट में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे की घोषणा से जिलवासियों में खुशी की लहर है। राजधानी जयपुर पहुंचने में समय की बचत होगी और व्यवसाय आसान होगा” -दीपक खाती

“बाईपास निर्माण से शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। आवागमन सुविधाजनक होगा और व्यवसायियों के लिए बाईपास मील का पत्थर साबित होगा”- मोहन चंगोई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Nav Rathan Bharat Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes