जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठकहनुमानगढ़, 27 अगस्त। अनरजिस्टर्ड और सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की अवहेलना करने वाली बाल वाहिनी संचालकों पर सख्त कार्रवाई होगी। इनकी अनदेखी करने पर विद्यालय प्रबंधन, परिवहन, शिक्षा और यातायात विभाग कार्मिकों को भी नहीं बख्शा जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टर श्री काना राम ने मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक में निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि बाल वाहिनियों और अन्य वाहनों से आने-जाने वाले विद्यार्थियों की सड़क पर सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसलिए वाहिनियों और वाहन चालकों की समयबद्ध सम्पूर्ण जांच अवश्य कराए। किसी भी स्तर पर कौताही नहीं हो। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को गंभीरता से लें। विद्यालय प्रबंधन को भी पाबंद करें। प्रत्येक विद्यालय की बाल वाहिनी की जांच होनी चाहिए। — नो वेंडिंग जोन बोर्ड की अनुपालना क्यों नहीं?शहर में नो वेंडिंग जोन/वेंडिंग जोन की पालना नहीं होने पर समिति अध्यक्ष व जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि नियमों की पालना में अधिकतम पेनल्टी और सीज की कार्रवाई करें। यातायात पुलिस, नगर परिषद, नगरपालिका संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वाहन की निर्धारित गति से तेज चलाने वालों के चालान बनाए। उन्होंने हेलमेट पहनकर और सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कहा कि एक भी राजकीय कार्मिक बिना हेलमेट पहने दौपहिया वाहन नहीं चलाए।— पशुओं से दुर्घटना हुई तो ईओ पर कार्रवाई होगीआवारा पशुओं से भी सड़क दुर्घटनाएं हो सकती है। इसलिए पशुपालन विभाग से समन्वय बनाकर उन्हें गौशालाओं में छोड़े। जिला कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि पशुओं से सड़क दुर्घटना होने पर संबंधित ईओ पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सड़क पर अवशेष कंस्ट्रक्शन सामग्री को तुरंत हटाकर स्थान पर पौधारोपण करने, 7 दिन में अनाधिकृत कट्स बंद करने, चिन्हित व संभावित ब्लैक स्पाॅट पर सुधार कार्य कराने, वाहन चालकों की आंखों और स्वास्थ्य की जांच कराने, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित करने, सड़क किनारे अवांछित झाड़ियों, पेड़-पौधों की छटाई के निर्देश दिए। बैठक में समिति सदस्य सचिव एवं अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री शिशपाल सिंह ने गत बैठक के निर्देशों की अनुपालना में रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान पुलिस, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, एनएचएआई, रिडकोर, आरएसआरडीसी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।
विद्यार्थियों की सड़क पर सुरक्षा हमारी जिम्मेदारीअनरजिस्टर्ड बाल वाहिनियों पर सख्त कार्रवाई करें- जिला कलेक्टर
RELATED ARTICLES