प्रकरण में जाँच के दौरान दो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पाँच अन्य आरोपियों को हिसार (हरियाणा) से किया गया गिरफ्तार ॥अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक SIUCAW द्वारा प्रकरण में अनुसंधान जारी है, पीड़ित बालिकाओ की निशानदेही पर हिसार में घटनास्थल की तस्दीक और ब्यानो के आधार पर की गई आरोपियों की गिरफ्तारिया ॥सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मंजूर, रिमांड अवधि के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में कड़ी पूछताछ व अग्रिम अनुसंधान जारी है ॥आमजन से अपील- माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रेप पीड़िता की पहचान (नाम,फोटो या पीड़िता से जुड़ी निजी जानकारी) उजागर करना अपराध है, इस संबंध में आमजन विशेष ध्यान रखें॥
#संगरिया: नुकेरा प्रकरण अपडेट ॥प्रकरण में मुख्य आरोपी सहित 07 आरोपी गिरफ्तार ॥
RELATED ARTICLES