HomeSportsBlogमुस्कुराहट के साथ सेवा ही हमारा ध्येय - लायन संजय भंडारी

मुस्कुराहट के साथ सेवा ही हमारा ध्येय – लायन संजय भंडारी

लायंस क्लब उदयपुर श्रीजी का चौथा पदस्थापना समारोह रविवार को स्थानीय लायंस सेवा सदन, सेक्टर 4 में हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।समारोह में मुख्य अतिथि व पदस्थापना अधिकारी लायंस क्लब के पूर्व बहुप्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रांतपाल एम.जे.एफ. लायन संजय भण्डारी रहे। विशिष्ट अतिथि लायन विरेन्द्र सिंह यादव ADPC शिक्षा विभाग उदयपुर, लायंस क्लब के संभागीय अध्यक्ष लायन अनिता सुराणा वक्षेत्रीय अध्यक्ष लायन जयन्तीलाल पारीक मंचासीन रहे। अध्यक्षता वर्तमान उपाध्यक्ष (23-24) लायन योगेश कुमार जैन ने की।इस दौरान लायन्स क्लब उदयपुर श्रीजी की नवगठित कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि व पदस्थापनाधिकारी एम.जे.एफ. लायन संजय भण्डारी ने पद की गरिमा तथा लायनवाद के उद्देश्यों को समझाते हुए सभी लायंस व लियो की नवगठित कार्यकारिणी को पदस्थापित किया। उन्होंने कहा कि लायन्स क्लब जरूरतमंदों के द्वार तक जाकर उन्हें सहायता एवं सेवा प्रदान करता है। भंडारी ने कहा कि लायन सदस्य जहां भी सेवा का मौका देखता है सदैव सेवा के लिए तत्पर रहता है। “Where there is need there is Lion” हमारा ध्येय मुस्कुराहट के साथ जरूरतमंदों की सेवा करना है। पदस्थापना समारोह में वर्ष 2024-25 के लिए पदस्थापना अधिकारी लायन भण्डारी द्वारा पद की गरिमा व जिम्मेदारियां समझाते हुए अध्यक्ष पद के लिए लायन दिनेश कुमार माली, सचिव लायन आदित्य कुमार पाण्डे,कोषाध्यक्ष लायन राकेश अरोड़ा,उपाध्यक्ष लायन धारावती सुहालका एवं लायन सुचित्रा पाण्डे , क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य सहित विभिन्न पदों के लिए नवगठित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। पदस्थापना अधिकारी लायन भण्डारी द्वारा क्लब को सेवा कार्य में सहायता हेतु छाते, सर्विस जेकेट और ग्लूको मीटर प्रदान किये गए।समारोह के दौरान लायन भण्डारी ने चिर प्रतिक्षित लियो क्लब उदयपुर श्रीजी का उ‌द्घाटन लियो बैनर का अनावरण कर किया। उन्होंने सर्वप्रथम अध्यक्ष लियो सुरेश कुमार प्रजापत,सचिव लियो विकास भाटी,कोषाध्यक्ष लियो प्रवीण सिसोदिया सहित 46 नए सदस्यों को लियो के रूप विविधत शपथ दिलाई तथा तथा उन्हें मानव सेवा में योगदान हेतु कदम बढ़ाने पर बधाई दी।समारोह के दौरान क्लब के चार्टर अध्यक्ष एवं प्रान्तीय माइको केबिनेट सदस्य लायन राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य ने बताया कि इस क्लब ने 4 वर्ष की में ही सेवा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है तथा प्रान्त के विभिन्न पदों पर श्रेष्ठ सेवाएं दी हैं।क्लब का प्रयास अधिक से अधिक सदस्यों को लायनवाद का प्रशिक्षण देना है। पिछले वर्ष लायन राजेन्द्र सनाढ्य ने FDI स्नातक उपाधि तथा लायन सनाढ्य व बालकृष्ण सुहालका ने ALLI स्नातक उपाधि अर्जित की। इस वर्ष भी क्लब के दो लायन सदस्यों ने DLLI स्नातक उपाधि अर्जित की है।समारोह में क्लब के सभी सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया। कार्यकम का सफल संचालन लायन धारावती सुहालका एवं लायन सुचित्रा पाण्डे ने किया।इस दौरान पूर्व केबिनेट सचिव लायन जीतेन्द्र कुमार सिसोदिया, प्रान्त के माइको केबिनेट सदस्य लायन राजेश शर्मा,नितिन शुक्ला,अशोक कुमार चौधरी, स्थानीय तथा अन्य शहरों के लायन्स पदाधिकारियों, सदस्यों तथा गणमान्य अतिथि मौजूद थे।धन्यवाद प्रस्ताव कार्यक्रम संयोजक क्लब के वरिष्ठ चार्टर उपाध्यक्ष लायन बालकृष्ण सुहालका ने प्रेषित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Nav Rathan Bharat Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes