- 01 लाख 13 हजार रूपये सटटा रकम, दो रजिस्टर मे लगभग 40 लाख रूपये सटटा हिसाब-किताब मय 01 मोबाईल फोन सहित एक आरोपी गिरफतार।
मन अरशद अली पुलिस अधीक्षक जिला हनुमानगढ़ द्वारा जिला मे अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, क्रिकेट-बुक्की व अवैध धन्चों की रोकथाम हेतु “जीरो टोलरेंस अभियान” के तहत समस्त अधिकारीगणो को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालना करवाये जाने हेतु निर्देशित किया जाकर आमजन को गुप्त रूप से सूचना देने हेतु अपील की गई।
इसी कम में आज जरिये मुखबीर मन पुलिस अधीक्षक को टिब्बी थाना क्षेत्र में अवैध ऑनलाईन जुआ-सटटा की सूचना मिली। जिस पर मन पुलिस अधीक्षक द्वारा। श्गजेन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक को टिब्बी थाना क्षेत्र की तरफ रवाना किया गया। गजेन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक मय कुलदीप मीणा सउनि प्रभारी चौकी सुरेवाला, फारुख खां कानि० 713 द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पहुंच बताये नाम-पता व हुलियानुसार मुल्जिम की पहचान कर मुल्जिम की तलाशी ली। मुल्जिम विजय कुमार के पास 01 लाख 13 हजार रूपये नकद सटटा रकम, दो रजिस्टर जिसमे लगभग 40 लाख रूपये सटटा हिसाब-किताब, एक मोबाईल फोन बरामद हुआ जिस पर मुल्जिम को ऑनलाईन सटटा की खाईवाली के अपराध में गिरफतार कर मु०न० 424/24 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट, 318 (4), 61 (2) ए बीएनएस पुलिस थाना टिब्बी में दर्ज कर अनुसंधान धर्मपाल सिह पु०नि० जिला हनुमानगढ द्वारा जारी है।
पुलिस टीमः गजेन्द्र शर्मा उ०नि० स्पेशल टीम कार्यालय पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ, कुलदीप मीणा सउनि प्रभारी चौकी सुरेवाला, फारूख खां कानि0 713 चौकी सुरवाला पुलिस थाना टिब्बी विशेष भूमिकाः- गजेन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक
नाम पता मुल्जिमः – विजय कुमार पुत्र श्री सुभाष कुमार अरोडा उम्र 40 साल निवासी वार्ड न० 6 चन्दुरवाली पुलिस थाना टिब्बी
एच. एम.
आमजन से अपीलः-अपने आसपास अवैध मादक पदार्थों के कय-विक्रय, जुआ, सट्टा, क्रिकेट बुक्की अवैध हथियार, व अवैध धन्धों के सम्बंध में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर 87645-31201 पर देवे। सूचनाकर्ता की पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जायेगी। जिले मे नशे व जुआ-सटटा के विरूद्ध जीरो टोलेरंस नीति अन्वरत जारी रहेगी।