आरोपी करीब 01 वर्ष से था फरार, नाबालिग बच्ची दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द।
नाबालिग बच्ची की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक हनुमागनढ द्वारा था 10,000 का ईनाम घोषित ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 04.01.2024 को परिवादी ने जरिये रिपोर्ट दर्ज करवाया कि ” सुखेदव सिंह निवासी भठिंडा, पंजाब परिवादी की पुत्री को दिनांक 02.01.2024 को रात्रि के किसी समय बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। बगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन पर अभियोग संख्या 09/2024 जुर्म धारा-137(2), बीएनएस 2023, 84 जेजे एक्ट में दर्ज किया गया। जिसका अनुसंधान गजेन्द्र शर्मा उप निरीक्षक द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण दर्ज होने के पश्चात सुखदेव सिंह व बालिका की काफी तलाश की गई मगर सुखदेव सिंह गिरफतारी के भय से फरार चल रहा था। टीम द्वारा दौराने अनुसंधान नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब किया जाकर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया। प्रकरण में जुर्म धारा बलात्कार एवं पोक्सो ईजाद की जाकर अनुसंधान सतपाल बिश्नोई पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी द्वारा शुरू किया गया।अनुसंधान अधिकारी द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन कर अभियुक्त सुखदेव सिंह को दस्तयाब किया जाकर बाद पुछताछ प्रकरण में गिरफतार कर मुल्जिम से पूछताछ अनुसंधान जारी है।
नाम पता मुलजिम :-सुखदेव सिंह पुत्र पृथ्वीर सिंह भाट उम्र 21 साल निवासी सैक्टर नं0 26, कृष्णा कोलोनी, भठिंडा पंजाब
पुलिस टीम :- सतपाल बिश्नोई पुलिस निरीक्षक, गजेन्द्र शर्मा उप निरीक्षक, संदीप कूकणा कानि० 1037, सुरेश कुमार कानि0 1233