HomeSportsBlogलाडली बहना, लाडली बिटिया महिम के अंतर्गत रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही...

लाडली बहना, लाडली बिटिया महिम के अंतर्गत रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही जोश के साथ मनाया गया

रक्षाबंधन के उत्सव का भव्य आयोजन ।
हनुमानगढ़ । आज दिनांक 18 अगस्त रविवार को भटनेर पैलेस के प्रांगण में लाडली बहना, लाडली बिटिया महिम के अंतर्गत रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही जोश के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी अपनाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम की टीम ने राजेश दादरी के सहयोगी और साथीयो ने लगभग 2000 बेटियों व बहनों को राखी के पावन अवसर पर सादर आमंत्रित किया व उन्हें भोजन करवाकर उन्हें उपहार देकर उनसे रक्षा सूत्र भी बंधवाए, कार्यक्रम के आरम्भ में बहन बेटियों द्वारा सभी की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे गये व समस्त पधारे हुए अतिथियों को आशीर्वाद प्रदान किया । इस तरह का आयोजन हनुमानगढ़ के इतिहास में पहला आयोजन है, जिसमें इतनी भारी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य मेहमान के तौर पर हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की । विधायक व अन्य अतिथियों ने इस आयोजन पर बच्चियो के पर धोक कर जूते पहनाए, शूज मुहिम के तहत सरकारी स्कूल की बच्चियों को समय समय पर शूज दिए जाते हैं । उसी मुहिम में आज 51 बच्चों को शूज दिए गए व 51 बच्चों के नाम नये खाता खुले गये व एक बेटी को गोद लेने व एक बेटी के नाम खाता खुलवाने की अपील कि गई तब विधायक गणेश राज बंसल 1.20 लाख, व जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने भी 1.20 लाख बच्चियों के खातें खुलने के लिये देने की घोषणा की । विधायक गणेश राज्य बंसल ने बच्चियों के बैक खंाते नाम पढ़ कर बताएं कि किस तरह इन बच्चियों के खातों में अब तक 11000 रुपए जमा हो चुके हैं, जो कि उन्हें 18 वर्ष की अवधि पूरी होने पर प्राप्त होंगे । कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल की संस्था के बच्चियो की उपहार दिए गए, उन्होंने संस्था के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की व भिक्षावृत्ति रोकने की अपील की । इस मौके पर राजेश दादरी ने पधारे हुए अतिथियों से विनम्र प्रार्थना की सभी समर्थ गणमान्य राजनेता, वार्ड पार्षद, जिला अध्यक्ष, विधायक इस मुहिम जोर-शोर से आगे आए वह संस्था को योगदान प्रदान करें उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत खास है हर बहन के लिए मेरे पास कुछ है देने सुकून के खातिर वह बहनों तेरा भाई हमेशा आसपास है दुनिया की हर खुशी में आप सबको दिलाऊंगा अपने भाई को होने का हर फर्ज निभाउंगा छोटी-छोटी बच्चियों ने एक बेटी को गोद लेने की अपील की, इस मौके पर दादरी ने हनुमानगढ़ शहर के अलग अलग वार्डाे से 2000 बेटीयो के नये खाते खुले जायेगे । राजेश दादरी ने इस मंच के माध्यम से यह बताते हुए मन बहुत ही भावुक हो उठा कि मुझे इन सभी माता बहनों बेटियों का आशीर्वाद नसीब हुआ है और मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं कि उसने मुझे इस इन सब बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाने का निमित्त बनाया मैं यहां हर उपस्थित सभी आमतौर खास से एक बात कहना चाहूंगा की बेटी बचाओ बेटी अपनों के नारे मात्र से या स्लोगन मात्र से बेटी नहीं पड़ेगी बेटी पढ़ लिखकर तभी आगे बढ़ेगी जब हम आर्थिक रूप से संबल प्रदान करेंगे बेटे को अपनाकर उसका भविष्य सुरक्षित करने के लिए उसे आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए करने की जरूरत है हमारा समाज हमारा देश बहुत ही संपन्न है और मेरा मानना है कि इतना संपन्न तो मैं जो किसी जरूरतमंद परिवार की एक बेटी को अपना कर अपने छोटे से प्रयास से उसका भविष्य संवारने में उसके पंखों को उड़ान देने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सके ताकि वह भी समझ में पढ़ लिखकर स्वाभिमान से अपना जीवन जी सके हम अपने योगदान से इन बच्चियों के जीवन को बेहतर बना सकते हैं उसके जीवन को रोशन कर सकते हैं दोस्तों ऐसे प्रयास एक शहर तक सीमित नहीं रहने चाहिए हनुमानगढ़ शहर की इस अनोखी मुहिम की गूंज देश के कोने-कोने तक पहुंच जानी चाहिए ताकि देश का हर जिम्मेदार नागरिक बेटी के आत्म सम्मान स्वाभिमान की रक्षा करते हुए उसे अपना कर उसका जीवन संवारने के लिए संकल्पबंद्व हो जाए।इस अवसर पर सुरेंद्र दादरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं भी सभी से अपील करता हूं कि सभी इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग ले और इन बच्चियों का यथा संभव सहयोग करे। कार्यक्रम में पधारे सभाी अतिथियो ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए,कार्यक्रम की सराहना कि । कार्यक्रम के पश्चात आई हुई बिटिया लाडली बहन लाडली बिटिया को उपहार स्वरूप एक-एक सूट दिया अंत में राष्ट्रध्वज फहराकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Nav Rathan Bharat Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes