हनुमानगढ़ :- (पवन जोशी )भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संयोजन से सूरतगढ़ तहसील के कालूसर के पास होकर गुजरने वाली भारतमाला के पर कार्यरत पिकेजी 3 गणेशगढ़ीया कम्पनी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस मौके पर एनएचएआइ व एल ए एस ए के अधिकारी अनुज रावत,सन्दीप कुमार,सर्वेश कुमार,बजरंग लाल,प्लान्टेशन ठेकेदार गोपी सिराव रावण, जीजी की तरफ से राजेश शर्मा व प्रिंस चिल्ड्रन स्कूल ईटा के बच्चे मौजूद थे। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों व बच्चों ने पेड़ो के सरक्षण व देखभाल की जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि आज के वातावरण को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी हैं पेड़ लगाकर ही हम ग्लोबल वार्मिंग से बच सकते हैं व पर्यावरण को संतुलित कर सकते हैं पर्यावरण की जिम्मेवारी अब प्रत्येक नागरिक को उठानी पड़ेगी
एक पेड़ मां के नाम के तहत कालूसर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
RELATED ARTICLES