रावतसर:- द साईंस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, रावतसर में दो दिवसीय ‘स्पॉर्टस मीट’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेन्द्र गोयल एवं रावतसर थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां रहे।इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ माँ सरस्वती के तिलक लगाकर व मशाल जलाकर किया गया, प्रथम दिवस में नर्सरी से 4th कक्षा तक के खिलाडियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस में लाँग जम्प, हाडेल रेस, सेक रेस, फ्रॉग रेस, कलक्ट वूलन रेस, बैलेंस वॉक, ब्लाइण्ड फॉल्डेड रेस, द टूल एक्टिविटी, रेबिट रेस, फ्रुट इटिंग कम्पीटिशन जैसे खेलों का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान श्री सुरेन्द्र शर्मा, डॉ. पंकज शर्मा, प्रधानाचार्य महोदया श्रीमती रेणु मुदगल एवं अतिथियों ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रसिद्ध कोमेडियन टी.वी . कलाकार श्रीमान् ख्याली सहारण ने भी बच्चों का काफी मनोरंज किया। रावतसर थाना प्रभारी श्री राम चन्द्र कस्वां ने खेलों के महत्व को बताते हुए युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की सलाह दी। सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेन्द्र गोयल ने पढाई के साथ-साथ खेलों के महत्व को भी उजागर किया। खेल युवाओं को नशे से दूर करने में कारगर और बच्चों को शिक्षा के साथ साथ गुणवान और संस्कारी बनने का आह्वान किया गोयल ने शिक्षक को शिल्पकार बताया जो बच्चों को तराश कर हीरा बनाते है अतिथियों ने विद्यालय के अनुशासन की भी प्रशंसा की।
द साईंस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, रावतसर में दो दिवसीय ‘स्पॉर्टस मीट’ का आयोजन
RELATED ARTICLES