एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्
पीलीबंगा।थाना पुलिस ने शुक्रवार को नशे के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हए 68 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।तस्करी में प्रयुक्त लक्जरी कार को भी जब्त किया गया है।वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि यह पोस्त कहां से खरीदकर लाया व कहां सप्लाई करना था।पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
थानाधिकारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि एसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार सुबह हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग पर दुलमाना रोही में नाकाबंदी की गई थी।नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने कार रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें 68 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था।पुलिस ने पोस्त बरामद कर कार में सवार राजेश कुमार (39) पुत्र रामप्रताप जाट निवासी वार्ड सात, चक दो एमजीएम (बी) रोजड़ी पीएस घड़साना जिला अनूपगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। कार जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण कर रहे हैं।इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल राकेश मीणा व कांस्टेबल संदीप यादव की विशेष भूमिका रही। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई मुकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राकेश मीणा, कॉन्स्टेबल लक्ष्मीनारायण, पवन और संदीप यादव शामिल रहे।