HomeHanumangarhआबकारी विभाग के आशीर्वाद से हनुमानगढ़ में रात्रि 8:00 बजे के बाद...

आबकारी विभाग के आशीर्वाद से हनुमानगढ़ में रात्रि 8:00 बजे के बाद अवैध रूप से व्यक्ति शराब

हनुमानगढ़ में रात्री 8 बजे के बाद धडल्ले से शराब कि बिक्री हो रही है और कई शराब ठेकों में शराब परोसने का काम होता है और जिला परिषद की हुई साधारण सभा की बैठक काफी हंगामेदार रही। इसमें जिप सदस्यों ने शराब विक्रेताओं पर अफसरों की मेहरबानी का आरोप लगाया। हनुमानगढ़ण् जिला परिषद की मंगलवार को हुई साधारण सभा की बैठक काफी हंगामेदार रही। इसमें जिप सदस्यों ने शराब विक्रेताओं पर अफसरों की मेहरबानी का आरोप लगाया। आबकारी और पुलिस के अफसरों पर मंथली का सीधा आरोप मंढ़ा। जिला परिषद सदस्य दीपचंद ने कहा कि शराब की स्वीकृत दुकानों पर शराब बिकती है तो ठीक है लेकिन हमारे आसपास के गांवों में परचून की दुकानों पर भी शराब खुलेआम बिक रही है। आबकारी अधिकारी व गोगामेड़ी थाना प्रभारी से शिकायत करने पर किसी तरह का रिस्पोंस नहीं मिलता। सदस्य प्रियंका मेघवाल ने आबकारी अधिकारियों से पूछा कि शराब बिकने का टाइम कितने बजे तक का है। इस पर आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने कहा कि रात आठ बजे तक मैडम। उन्होंने कहा कि टाइम आठ बजे तक है लेकिन हमारे गांवों में सारी रात शराब बिकती है। विभागीय अफसर क्या कर रहे हैं। नोहर प्रधान सोहन ढ़िल ने अफसरों पर मंथली लेने का आरोप भी लगाया। उप जिला प्रमुख मुकेश सहारण ने आबकारी अफसरों से कहा कि हमने देखा नहीं लेकिन लोग कहते हैं कि आपकी ठेकेदारों से सेटिंग है। पैसे लेते हो। आप लोग ठेकेदारों का पक्ष भी लेते हो। ब्रांच के नाम पर अवैध ब्रांचें चला रहे हैं। अब ऐसा नहीं चलेगा। सदस्य अमनदीप सिंह ने कहा कि बस स्टैंड और स्कूलों को जोडऩे वाले मार्ग पर भी शराब ठेकों की स्वीकृति दी जा रही है। वहां से लड़कियां गुजरती हैं। शराबियों के चक्कर में उनका सडक़ पर चलना मुश्किल हो जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Nav Rathan Bharat Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes